Hathras Accident: सीएम योगी ने हाथरस हादसे पर SIT जांच का दिए निर्देश, कहा दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे पर बयान देते हुए बताया की हादसे की जांच के लिए समिति बना दी गई है। उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश कीअगुवाई जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Highlights
- Hathras Accident पर सीएम योगी का बयान
- उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अगुवाई में जांच कराए जाने की घोषणा की
- हादसे में मृतकों को 4 लाख और घायलों को 1 लाख की आर्थिक मदद
Hathras Accident पर सीएम योगी का बयान
उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में एक सत्संग में हुई भगदड़ की घटना की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया की इस हादसे के लिए न्यायिक जांच की जाएगी जो उच्च न्यायलय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अगुवाई में होगी। जांच में अन्य रिटायर्ड पुलिस अधिकारी भी रहेंगे जो इस पुर मामले की जांच करेंगे।
सीएम योगी ने सीत जांच का दिया हवाला
सीएम योगी(CM Yogi) ने हाथरस घटना(Hathras Accident) में साजिश की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘यह हादसा था या कोई साजिश और अगर साजिश थी तो इसमें किसका हाथ है, इन सभी पहलुओं को जानने के लिए हम न्यायिक जांच भी कराएंगे जो उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में की जाएगी।’’ सीएम योगी ने कहा, ‘‘इसमें प्रशासन और पुलिस के सेवानिवृत अधिकारियों को रखकर घटना की तह में जाएंगे और जो भी इसके लिए दोषी होगा उन सभी को सजा दी जाएगी।’’
हादसे में मृतकों को मिलेगी आर्थिक मदद
सीएम योगी ने हाथरस हादसे में (Hathras Accident) कहा, ‘‘इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में होने वाले इस तरह के किसी भी बड़े आयोजन में उसे लागू किया जा सके। इन सभी चीजों को सुनिश्चित किया जाएगा।’’ इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि हादसे में मृतकों को 4 लाख और उनके बच्चों की शिक्षा की मदद दी जाएगी, और हादसे में घायलों को 1 लाख की आर्थिक सहायत दी जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।