हेमंत ने झामुमो नेताओं-पदाधिकारियों को दिए चुनावी टास्क, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भरी ऊर्जा
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को झामुमो नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों को अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हो जाने को कहा है। उन्होंने मंगलवार को पार्टी की राज्य, जिला और प्रखंड इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की और उन्हें गांव-गांव जाकर सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा।
HIGHLIGHTS
- हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना
- सोरेन बोले: ED-CBI के नाम पर सरकार को बदनाम करने का काम कर रही भाजपा
- सोरेन ने सदस्यता अभियान तेज करने, बूथ कमेटियों को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता के हर सुख-दुख में साथ रही है, लेकिन भाजपा कभी ईडी तो कभी सीबीआई के नाम पर सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है। पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को यह बात जनता तक पहुंचानी होगी।
सोरेन ने राज्य में नौकरियों-नियुक्तियों, किसानों, छात्रों, महिलाओं, दलितों-आदिवासियों और कमजोर वर्ग लोगों के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि काम के साथ-साथ यह जरूरी है कि काम का संदेश लोगों तक पहुंचे।
उन्होंने 15 नवंबर से शुरू किए गए 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार' अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि इस दौरान सभी जिलों-प्रखंड के अफसर गांव-गांव जाएंगे। कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि इस दौरान ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को शिविरों में आने को प्रेरित करें। उन्होंने सदस्यता अभियान तेज करने, बूथ कमेटियों को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।