IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

इन 5 जॉब्स में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी

03:55 PM Jun 24, 2024 IST
इन 5 जॉब्स में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
Advertisement

High Paying Jobs : उमीदवारों को नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है और उससे भी ज्यादा कठिन हो गया है ऐसी नौकरी पाना जिसमें अच्छी सैलरी मिल सके। अगर आप देश में रहकर विदेश वाली नौकरी जैसी कमाई करना चाहते हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे कई करियर ऑप्शंस हैं, जहां आप कुछ ही सालों के वर्क एक्सपीरियंस (High Paying Jobs) के बाद लाखों की कमाई कर सकते हैं। आइए जानते है 5 ऐसी जॉब्स जिसमें आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है।

Highlights

1.एविएशन सेक्टर

एविएशन सेक्टर

बीते कुछ सालों में एविएशन सेक्टर (High Paying Jobs) में अच्छी खासी ग्रोथ देखी गई है। इस इंडस्ट्री में करियर के सबसे बेहतरीन अवसर मौजूद हैं। पिछले साल यानी 2023 में कई एयरलाइंस ने अपने अनुभवी पायलट्स को सैलरी में अच्छी ग्रोथ दी थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमर्शियल और मिलिट्री पायलट की शुरुआती सैलरी करीब 9 लाख रुपये तक होती है। फिर अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी 70 लाख रुपये तक हो सकती है।

योग्यता : एविएशन कोर्स में एडमिशन के लिए मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। फिर ज्यादातर कैंडिडेट्स को कैंपस प्लेसमेंट मिल जाता है और कुछ ट्रेनिंग खत्म होने के बाद खुद नौकरी ढूंढ लेते हैं।

2. बिजनेस एनालिस्ट

बिजनेस एनालिस्ट 

फाइनेंस की दुनिया काफी कॉम्प्लेक्स (High Paying Jobs) मानी जाती है। बहुत काबिल लोग ही इसमें सर्वाइव और एक्सेल कर पाते हैं। इस सेक्टर और इससे जुड़े अन्य प्रोफेशंस में हर साल गजब ग्रोथ देखी जाती है। बिजनेस एनालिस्ट, रिलेशनशिप मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट और रिस्क मैनेजर जैसे पदों पर अच्छी-खासी सैलरी और करियर ग्रोथ मिलती है। इस सेक्टर की शुरुआती सैलरी 6 लाख रुपये के करीब होती है। अनुभव बढ़ने के साथ आपकी सैलरी 34-40 लाख रुपये तक हो सकती है।

योग्यता : किसी भी फील्ड में स्नातक की डिग्री के साथ बैंकिंग ऑपरेशंस, स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड्स और सेल्स की जानकारी होनी चाहिए। आप चाहें तो इससे संबंधित मास्टर्स की डिग्री या कोई डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।

3. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर

साल 2023 में नेटफ्लिक्स का एक जॉब (High Paying Jobs) ऑफर काफी वायरल हुआ था। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म का बेस्ट यूज कर पाने के लिए प्रोडक्ट मैनेजमेंट रोल की शुरुआत की थी और इसी के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया था। इस रोल के लिए नेटफ्लिक्स ने 2.5 करोड़ रुपये से लेकर 7.5 करोड़ तक की सैलरी ऑफर की थी। 8 साल के अनुभव पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इंजीनियर करीब 45 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

योग्यता : साइंस या बीटेक की डिग्री, जिसके बाद आप एआई में मास्टर्स या स्पेशलाइजेशन कर पाने के लिए योग्यता हासिल कर सकें. इन दिनों कई यूनिवर्सिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में बीटेक की डिग्री भी ऑफर कर रही हैं।

4. सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर

कंप्यूटर लैपटॉप जैसे डिवाइसेस हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। ग्लासडोर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की सैलरी 32 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है (Software Architect Salary)। बता दें कि टेक्नोलॉजी लगातार बदल रही है। कुछ दिनों के अंतराल पर कोई न कोई नया अपडेट आ जाता है। उसके बिना हमारे डिवाइस (High Paying Jobs) और हम खुद भी आउटडेटेड महसूस करने लगते हैं। इन्हीं सब वजहों से मार्केट में सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है।

योग्यता : कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री होने से आप इस क्षेत्र में जल्दी और ज्यादा सफलता हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर कई प्रोग्रामिंग लैंगवेज में महारत हासिल होगी तो इसे करियर में बोनस माना जाएगा।

5. डेटा साइंटिस्ट

डेटा साइंटिस्ट नए आइडिया और अपडेट के जरिए पुराने डेटा को सुधारते हैं। साथ ही लेटेस्ट ट्रेंड (High Paying Jobs)  के साथ अप टु डेट रखने में भी मदद करते हैं। डेटा साइंटिस्ट का वर्क प्रोफाइल काफी विस्तृत होता है। ये डेटा को एनालाइज करते हैं। फिर उससे यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए एल्गोरिदम तैयार करते हैं। विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेटा साइंटिस्ट की सैलरी 14 लाख रुपये से 25 लाख रुपये सालाना के बीच होती है।

योग्यता : कई यूनिवर्सिटी में डेटा साइंस कोर्स की शुरुआत हो चुकी है। इसमें करियर बनाने के लिए आपके पास डेटा साइंस की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अगर आप अपनी स्किल्स को एनहैंस करने में समय इन्वेस्ट करेंगे तो आपको बेहतर पैकेज मिल सकता है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Next Article