HSSC Constable Recruitement 2024 : हरियाणा पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
HSSC Constable Recruitement 2024 : पुलिस विभाग (HSSC Constable Recruitement 2024) में नौकरी का मन बना रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि हरियाणा पुलिस विभाग में कुल 66 पुरुष कांस्टेबल के पदों पर बहाली की जा रही है। जो भी उम्मीदवार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा को पास कर रखें हैं। हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Highlights
- हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू
- 1 अप्रैल से आवेदन शुरू
- 1 मई तक कर सकते हैं आवेदन
- कुल 66 पुरुष कांस्टेबल के पदों पर बहाली
आवेदन के लिए उमीदवार की योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें मैट्रिक लेवल (HSSC Constable Recruitement 2024) पर एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत का अध्ययन किया हुआ होना चाहिए। उम्मीदवारों को उनकी हायर एजुकेशन एलिजिबिलिटी के आधार पर कोई अन्य लाभ नहीं दिया जाएगा।
इस तारीख से पहले करें आवेदन
इस भर्ती (HSSC Constable Recruitement 2024) के जरिए हरियाणा पुलिस विभाग में कुल 66 पुरुष कांस्टेबल के पदों पर बहाली की जा रही है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो गई है और योग्य उम्मीदवार 1 मई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए निर्धारित आयुसीमा
जो भी उम्मीदवार हरियाणा पुलिस (HSSC Constable Recruitement 2024) के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु 1 अप्रैल तक 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही सरकारी नियमानुसार आरक्षित कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल (HSSC Constable Recruitement 2024) के पदों के लिए आवेदन एचएसएससी सीईटी के स्कोर के आधार पर कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा।
ऐसे करें आवेदन
चरण 1 : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाए।
चरण 2 : यहां Advt. No 2 /2024 - Online Application For Recruitment Of चरण 1 : Mounted Armed Police Of Police Department लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3 : इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
चरण 4 : उसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
चरण 5 : आवेदन में किसी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी वर्किंग डे में 18005728997 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।