IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

राजस्थान में ट्रक में घुसी श्रद्धालुओं से भरी बस दर्शन करने के लिए निकलते ही हुआ हादसा, 4 की मौत 18 घायल;

12:07 PM Oct 14, 2023 IST
Advertisement

राजस्थान के प्रतापगढ़-बांसवाड़ा NH-56 पर सांवलिया के दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिससे इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 18 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बस में 41 यात्री सवार थे।

सांवलिया जी के दर्शन के लिए निकले थे सभी
यह हादसा शनिवार सुबह 4:30 बजे कचोटियां गांव में हुई। बस में सवार सभी यात्री सुहागपुरा तहसील (प्रतापगढ़) के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सभी यात्री शनिवार सुबह करीब 4 बजे चित्तौड़गढ़ में शनि महाराज और सांवलिया जी के दर्शनों के लिए निकले थे। इस हादसे के बाद अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सभी लांबा डाबरा के रहने वाले
इस हादसे में मरने वालों में सुहागपुरा क्षेत्र के नाथूलाल (60) निवासी लंबा डबरा, रूपलाल (45), हीरालाल (50) और गोपाल (62) सभी लांबा डाबरा के सुहागपुरा थाना क्षेत्र के हैं। वहीं, घायलों में नारायण पुत्र हूरजी मीणा, दल्ला पुत्र आशिया मीणा, अशोक पुत्र मोहन मीणा, धर्मेंद्र पुत्र हुर्ता मीणा, कालू पुत्र रावजी मीणा, हेमराज पुत्र नंद मीणा, तोलकी बाई पत्नी हेमराज मीणा, सूरजमल पुत्र गणेश मीणा, हूरता पुत्र धावरा मीणा, रूपा पुत्र हकरा मीणा, चोरबन पुत्र हुर्जी मीणा, प्रभु लाल पुत्र कमल मीणा, मोहन पुत्र ललिया मीणा सभी निवासी लांबा डाबरा के रहने वाले हैं।

प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हॉस्पिटल
इस घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर इंद्रजीत यादव एवं एसपी अमित कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के उचित इलाज को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने बताया कि सभी लोग आज सुबह ही धार्मिक यात्रा पर निकले थे। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, यात्रियों से भी जानकारी ली जा रही है।

Advertisement
Next Article