For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ismail Haniyeh : रूस ने हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या की निंदा की

04:27 PM Jul 31, 2024 IST
ismail haniyeh   रूस ने हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या की निंदा की

Ismail Haniyeh : तेहरान में हमास पोलित ब्यूरो के चीफ इस्माइल हानिया की उसके आवास पर मिसाइल से हमले कर हत्या कर दी गई। रूस ने बुधवार को इस्माइल हानिया की हत्या की कड़ी निंदा की है।

Ismail Haniyeh की हुई हत्या

रूसी विदेश मंत्रालय के सूचना एवं प्रेस विभाग के उपनिदेशक आंद्रेई नास्तासिन ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्पष्ट है कि राजनीतिक हत्या करने वालों को इस बात का अंदाजा था कि इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में क्या खतरनाक परिणाम होंगे।उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस्माइल हानिया की हत्या से हमास और इजरायल के बीच चल रही युद्धविराम की बातचीत पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। यह बातचीत गाजा पट्टी में शांति और युद्धविराम के लिए की जा रही थी। अब इस हत्या के कारण, शांति की संभावना कम हो गई है।

दुनिया से गंदगी साफ करने का यही सही तरीका', हानिया के खात्मे के बाद इजरायल  का पहला बयान - Israels first reaction after the killing of Ismail Haniyeh  in Tehran iran ntc -

Ismail Haniyeh : हमास के चीफ पर हमला तब हुआ जब वे ईरान में थे। उसे ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया गया था।रूसी विदेश मंत्रालय के उप निदेशक ने कहा, "एक बार फिर हम सभी संबंधित पक्षों से कहते हैं कि वे शांति से काम लें। कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़े। ऐसा करने से बड़ा संघर्ष हो सकता है, जिससे बहुत नुकसान होने की संभावना है।"

Hamas Chief Ismail Haniya killed: तेहरान में मारा गया हमास का चीफ इस्माइल  हानिया, ईरान ने किया कंफर्म - Hamas Chief Ismail Haniya killed two big  enemies of Israel killed iran group

मॉस्को ने बेरूत में इजरायल के हमले की भी निंदा की और इसे लेबनान की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून के मानदंडों का घोर उल्लंघन बताया। आंद्रेई नास्तासिन ने कहा, "हम मिडिल ईस्ट में स्थिति के तेजी से बिगड़ने के बढ़ते खतरे पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हैं।"

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×