Jharkhand: नदी किनारे 4 युवकों का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Jharkhand: झारखंड के रांची में मंगलवार की देर रात चार युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल बीआइटी इलाके में रकोटी नदी के किनारे पुलिस ने इन चारों युवकों के शवों को बरामद किया। वहीं, चारों युवकों में एक के दोनों हाथ कपड़े से बंधे होने के कारण पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका जता रही है। एक अन्य युवक के बाल और टीशर्ट जले थे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। परिजनों का आरोप है कि चारों युवकों की पीट-पीटकर हत्या की गई है। इन आरोपों के साथ परिवार वालों ने थाने में जमकर हंगामा किया। उग्र भीड़ शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के लिए भी तैयार नही थी।
Highlights:
- नदी किनारे चार युवकों का शव मिलने से हड़कंप
- परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
- थाने पर उग्र भीड़ ने किया जमकर हंगामा
परिजनों ने जमकर किया हंगामा
काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पास के रिम्स भेजा गया। मृत युवकों में शाहिद नुरूहुल्लाह, मकसूद अंसारी, शोएब अंसारी और आशिफ अंसारी शामिल हैं। इन मे से तीन युवक चेते गांव के निवासी थे, जबकि एक अन्य युवक नेवरी का रहने वाला था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि चारों युवक देर शाम तक घर नहीं पहुंचे हैं। वे मछली मारने नदी की ओर गए थे। पुलिस ने युवकों का मोबाइल लोकेशन खंगाला तो नदी किनारे का मिला। लोकेशन के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों युवकों के शव बरामद हो गए।
अक्सर चारों मछली मारने जाते थे
पुलिस का कहना है कि चारों युवक अक्सर नदी किनारे मछली मारने जाते थे। इसकी जानकारी घरवालों को भी रहती थी। लेकिन मंगलवार की रात ऐसी घटना हो गई इसपर कोई कुछ स्पष्ट नहीं कर रहा है। पुलिस चारों युवकों के दोस्तों से भी पूछताछ कर ही है। चारों युवकों का मोबाइल डिटेल खंगाला जा रहा है ताकि पुलिस को इस मामले में कुछ सुराग मिल पाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।