Jharkhand: PM मोदी का झारखंड दौरा, 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर दौरे पर जाएंगे। वे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा 21 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, उनका परिचालन बरहमपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया एवं हावड़ा-भागलपुर के बीच होना है।
Highlights:
- PM मोदी कल 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
- साथ ही, 21 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- जमशेदपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
जमशेदपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
इसके बाद बिष्टुपुर वोल्टाज गोलचक्कर से गोपाल मैदान तक रोड शो करेंगे और गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिला प्रशासन इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है. इसे लेकर 14 सितंबर को ड्राई रन होगा यानी प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री का कारकेड जिस-जिस रूट से गुजरेगा, उस रूट पर रिहर्सल होगा.
PM दौरे को लेकर तैयारियों का लिया जायजा
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने तैयारियों को लेकर गुरुवार को जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में सोनारी एयरपोर्ट स्थित हेलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, टाटानगर स्टेशन, स्टेशन परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल, रोड शो, गोपाल मैदान स्थित सभा स्थल, अतिथियों की सूची आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी।
PM के दौरे को लेकर सुरक्षा की तैयारियां
प्रधानमंत्री मोदी के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनकी सुरक्षा में तीन हजार से अधिक पुलिस अफसर और जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा की तैयारियां पुलिस मुख्यालय के स्तर से की गई हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग की ओर से प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।