J&K Earthquake: लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, 3 आफ्टर शॉक ने डराया
सोमवार को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। बता दें नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, तीन बजकर 48 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र करगिल में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था। इसके झटके कश्मीर में भी महसूस किए गए।
- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके
- कुछ मिनटों के भीतर 3 आफ्टर शॉक ने डराया
- भूकंप का केंद्र करगिल में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे
जम्मू-कश्मीर के किश्तवार में भूकंप के झटके महसूस किए
आपको बता दें इसके बाद आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए. 4 बजकर एक मिनट पर लद्दाख में आए इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। 4 बजकर एक मिनट पर ही जम्मू-कश्मीर के किश्तवार में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई। फिर 4 बजकर 18 मिनट पर किश्तवार में ही एक और भूकंप के झटके लगे। इसकी तीव्रता 3.6 थी।राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिरकरण (NDMA) ने बताया कि भूकंप के दौरान घबराएं नहीं, शात रहें। साथ ही टेबल के नीचे जाएं या फिर अपने सिऱ को ढकें।इसके अलावा झटके समाप्त होते ही फौरन बाहर निकले और लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करें। बाहर आने के बाद खंभों, इमारतों और पेड़ों से दूर रहें।
NDMA ने दी सलाह
एनडीएमए ने कहा कि भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त इमारतों में नहीं जाए। अगर आप मलबे में फंस गए हैं तो अपने मुंह को कपड़े से ढंके, दीवार या नल पर खटखटाएं और आवाज करें। इसके अलावा सीढ़ियों का प्रयोग करें। इसके अलावा भूकंप के प्रभावों से बचने के लिए अपने घरों को दीवारों और छतों की समय-समय पर मरम्मत कराएं और आपातकालीन किट तैयार रखें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।