Kedarnath Dham: अब थार से भी हो सकेंगे बाबा के दर्शन, धामी सरकार ने बुजुर्ग-दिव्यांग श्रद्धालुओं को दी खास सुविधा
Kedarnath Dham: अब बुजर्गों और दिव्यांगों के लिए केदारनाथ बाबा के दर्शन करना आसान हो जायेगा। दरअसल तीर्थयात्रा के लिए आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन और तीर्थाटन मंत्रालय ने एक अच्छी शुरुआत की है। बता दें की अब से यात्रा पर आये वृद्ध, बीमार और दिव्यांग श्रद्धालुओं को हैलीकॉप्टर स्थल से बाबा केदारनाथ के दर्शन करने को पैदल नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि अब वे यह यात्रा महिंद्रा थार में बैठकर आराम से पूरी कर सकते हैं और बाबा के दर्शन आसानी से पा सकते हैं।
- अब केदारनाथ बाबा के दर्शन करना आसान हो जायेगा।
- अब से यात्रा पर आये वृद्ध, बीमार, दिव्यांगों को पैदल नहीं जाना पड़ेगा
- वे यह यात्रा महिंद्रा थार में बैठकर आराम से पूरी कर सकते हैं
जल्द धाम पहुंचेगी गोल्फ वैन
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना का चिनूक हैलीकॉप्टर कुछ समय पहले ही एक महिंद्रा थार को बाबा के धाम पर पहुंचा चुका है। और दूसरी महिंद्रा थार कल तक पहुंच जाने की खबर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार 3 बैटरी चालित गोल्फ वैन भी जल्द ही धाम पहुंच सकती है। ऐसा अनुमान है की यात्रियों के लिए फ़िलहाल 5 वाहनों की व्यवस्था की गई है। पहुंच चुकी एक थार का स्वागत बड़े जोरों-शोरों के साथ किया गया। वहां मौजूद पुजारियों ने उसकी पूजा अर्चना भी की थी। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने यह नई शुरुआत करते हुए बीमार, वृद्ध और विकलांग श्रद्धालुओं की मदद करने को महिंद्रा थार एस.यू.वी. पहुंचाई है।
अब तक 6 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री कर चुके दर्शन
उत्तराखंड सरकार के अनुसार, आज 19,000 से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की, जिससे रविवार को मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 6,00,000 से ज़्यादा हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 12,857 पुरुषों, 6,323 महिलाओं और 304 बच्चों सहित कुल 19,484 तीर्थयात्रियों ने पवित्र मंदिर में दर्शन किए। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, कुल 6,27,213 तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। चार धाम यात्रा के दौरान, रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा प्रदान की गई सहायता के कारण केदारनाथ धाम में श्रद्धालु सुगम और निर्बाध दर्शन का आनंद ले रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।