Kedarnath Temple: 4 दिन के यात्रा में भक्तों की संख्या पहुंची 1 लाख के पार
Kedarnath Temple: उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ था। अभी यात्रा शुरू हुए चार दिन ही हुआ है, वहीं मिले ताजे आंकड़े के मुताबिक, 4 दिन की यात्रा में केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 1 लाख के पार हो चुकी है।
Highlights
. उत्तराखंड में Kedarnath Temple यात्रा शुरू
. 4 दिन के यात्रा में भक्तों की संख्या पहुंची 1 लाख के पार
. 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ था
Kedarnath Temple में भक्तों का भीड़
केदारनाथ धाम(Kedarnath Temple) की यात्रा को शुरू हुए 4 दिन बीत चुके हैं। वहीं लाखों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे कि उत्तराखण्ड में 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन से चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई थी।
यमुनोत्री, गंगोत्री और Kedarnath Temple के कपाट अक्षय तृतीय के शुभ अवसर पर खोले गए थे। इसके साथ ही 12 मई को बद्रीनाथ धाम के भी कपाट खोल दिए गए थे।
Kedarnath Temple में सुरक्षा इंतजाम?
केदारनाथ धाम(Kedarnath Temple) में हर साल की तरह इस साल भी भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जरूरी इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि कंट्रोल रूम भी बनाया गया है ताकि लोगों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही यदि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार का समस्या हो तो वो प्रशासन द्वारा जारी किए गए इन हेल्पलाइन नंबर 9870963731, 01364-297878, 01364-297879 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।