Lakhpati Didi Yojana : महिलाओं को सरकार दे रही ₹ 500000, ऐसे करें आवेदन
Lakhpati Didi Yojana : महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में केंद्र सरकार अनेकों योजनाएं (Govt Schemes) ला रही है। 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया था। जिसमें उन्होंने लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana) के लाभ का जिक्र किया था। बता दें कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्र में आगे लाना है।
Highlights
- महिलाएँ होंगी आर्थिक रूप से सशक्त
- मिलेगा 1 से 5 लाख रुपये तक का लोन
- 3 करोड़ महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
क्या है लखपति दीदी योजना
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान इस योजना (Lakhpati Didi Yojana) का एलान किया था। इस योजना में देश भर के गावों में 3 करोड़ महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा इस योजना (Lakhpati Didi Yojana) के तहत महिलाओं को बिना किसी ब्याज के 1 लाख से 5 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। इसके साथ ही सरकार उन्हें बेहतर मार्केट सपोर्ट उपलब्ध कराती है। इसके लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़ा होना जरूरी है। जहा उन्हें सरकार की ओर से फाइनेंशियल और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाती है और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के बारे में भी बताया जाता है।
लखपति दीदी योजना के लाभार्थी की पात्रता
- इस योजना (Lakhpati Didi Yojana) की कोई आयु सीमा नहीं है।
- सभी भारतीय महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है।
- इसके लिए महिलाओं को अपने राज्य के 'स्वयं सहायता समूह' से जुड़ना होगा।
ये दस्तावेज रखें तैयार
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- इनकम सर्टिफिकेट
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- पासपोर्ट साइ फोटो
- ईमेल आईडी
ऐसे करें आवेदन
चरण 1 : इस योजना (Lakhpati Didi Yojana) का लाभ पाने के लिए आपको 'स्वयं सहायता समूह' से जुड़ना होगा।
चरण 2 : आपको 'स्वयं सहायता समूह' बिज़नेस प्लान तैयार करना होगा।
चरण 3 : बिजनेस प्लान तैयार हो जाने के बाद स्वयं सहायता समूह यह प्लान और आवेदन सरकार को भेजेगा।
चरण 4 : इसके बाद सरकार इस आवदेन पर समीक्षा करेगी।
चरण 5 : अगर आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आप इस स्कीम का लाभ उठा सकती है।
चरण 6 : इस स्कीम के तहत कई राज्यों में 5 लाख रुपये इंटरेस्ट फ्री लोन भी दिया जाता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।