IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का सबसे अमीर उम्मीदवार, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे जोश

03:14 AM Apr 24, 2024 IST
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के पहले चरण का चुनाव हो चुका है। देश में चुनाव के लिए नामांकित उम्मीदवारों में कई उम्मीदवार अमीर हैं। इसी क्रम में आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से तेलुगु देशम पार्टी की ओर से पेम्मासानी चंद्रशेखर ने अपना नामाकंन दाखिल किया। पेम्मासानी चंद्रशेखर ने चुनावी हलफनामे में अपनी प्रॉपर्टी 5,785.28 करोड़ रुपये घोषित की है।

चन्द्रशेखर पेशे से डॉक्टर और बिज़नेसमेन हैं। साल 2022-23 में उनकी आय 3 लाख 68 हजार 840 रुपये थी, वहीं उनकी वाइफ कोनेरू श्रीरत्ना ने इसी दौरान 1 लाख 47 हजार 680 रुपए की कमाई की और चल संपत्ति के मामले में चंद्रशेखर के पास 2,316 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट, टर्म डिपॉजिट सहित दूसरे निवेश भी शामिल हैं।

कोनेरू श्रीरत्न 2,289 करोड़ रुपये के चल संपत्ति की मालकिन हैं। इसके अलावा अचल संपत्ति की बात करें तो चंद्रशेखर के पास 72 करोड़ 24 हजार 245 रुपये है और श्रीरत्ना की प्रॉपर्टी 34 करोड़ 82 लाख 22 हजार 507 रुपये है। साथ ही दोनों पर कर्ज का भी एक बड़ा बोझ है, जिसमें चंद्रशेखर पर 519 करोड़ रुपये और उनकी वाइफ पर इतना ही कर्ज बाकी है।इसके साथ ही इस कपल के पास दुनिया भर की करीब 101 कंपनियों के ज्वाइंट शेयर भी हैं। चंद्रशेखर ने अपनी पढ़ाई अमेरिका के डेनिविल, पेनसिल्वेनिया में गेइजिंगर से की है, जहा से उन्होंने 2005 में मेडिकल सेंटर से इंटरनल मेडिसिन में एमडी की डिग्री हासिल की।

बता दें कि डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, आंध्र प्रदेश से 1999 में एमबीबीएस भी किया है। चंद्रशेखर के खिलाफ कोई भी क्रिमिनल केस पेंडिंग नहीं है। आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए वोटिंग 13 मई को होगी। टीडीपी केपी चंद्रशेखर का मुकाबला वाईएसआरसीपी के के. वेंकट रोसैया से होगा। 2019 के लोकसभा इलेक्शन में टीडीपी के गल्ला जयदेव ने 5 लाख 87 हजार 918 वोटों के साथ जीत हासिल की थी। वाईएसआरसीपी के मोडुगुला वेणुगोपाला रेड्डी को 5 लाख 83 हजार 713 वोट मिले थे।

Advertisement
Next Article