Maharashtra: जालना में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 6 की मौत
Maharashtra: महाराष्ट्र के जालना में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसा शुक्रवार सुबह वादीगोदरी-जालना के रास्ते पर शाहपुर के नजदीक हुआ। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र सड़क परिवहन की बस गेवरई से जालना जा रही थी। वहीं संतरों से भरा ट्रक अंबाड से आ रहा था। शाहपुर के नजदीक दोनों के बीच भीषण टक्कर हो गई।
Highlights:
- जालना में ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर
- हादसे में 6 लोगों की मौत 17 लोग घायल
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। किसी तरह से घायलों लोगों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और आगे मामले की जांच की जा रही है।
रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर
दरअसल, यह पूरा मामला महाराष्ट्र के जालना जिले में वाडीगोद्री-जालना मार्ग का बताया जा रहा है। यहां शुक्रवार की सुबह राज्य परिवहन की बस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना वाडीगोद्री-जालना मार्ग पर शाहपुर के पास हुई है।
सड़कों पर लगा लंबा जाम
पुलिस के मुताबिक, जिस समय हादसा हुआ उस समय महामंडल की बस में कुल 24 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए अंबाड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया। इसके बाद यातायात को सुचारू रूप से पहले की तरह शुरू किया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं