For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mangesh Yadav Encounter : अखिलेश यादव का बड़ा आरोप 'पुलिसिया महकमा साजिश करने में जुटा'

04:08 PM Sep 14, 2024 IST
mangesh yadav encounter   अखिलेश यादव का बड़ा आरोप  पुलिसिया महकमा साजिश करने में जुटा

Mangesh Yadav Encounter: मंगेश यादव के एनकाउंटर का मामला गर्माता जा रहा है। बता दें कि अब मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगेश यादव ( Mangesh Yadav )  एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा है। अखिलेश यादव ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं ​​​​​​मंगेश के परिवार से मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस साजिश करने और एनकाउंटर करने का काम कर रही है।

Highlights:

मंगेश यादव के एनकाउंटर का मामला गरमाया
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने पुलिस विभाग और योगी सरकार पर साधा निशाना

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासी घमासान... अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, अब होगी  मजिस्ट्रेट जांच - Political uproar over Mangesh yadav encounter Akhilesh  Yadav raised questions now ...

पुलिस के डर से कोई भी कुछ भी बयान दे सकता है- अखिलेश यादव

पुलिस को दिए गए मंगेश के परिवार के बयान पर उन्होंने कहा कि पुलिस के डर से कोई भी कुछ भी बयान दे सकता है। मंगेश यादव को घर से उठाकर मारा गया था। मैं सच्चाई जानने के लिए उनके परिवार से मिला था। अखिलेश यादव ने कल आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया था कि मठाधीश और माफिया एक ही जैसे होते हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी नेता ने नारा दिया था कि 'इनको मारो जूते चार' तो इन लोगों ने क्यों नाराजगी नहीं जताई थी।
2 सितंबर को 50000, 4 को 1 लाख का इनाम घोषित और 5 को मंगेश यादव का एनकाउंटर...ये  सब और पता चला - reward of Rs 50000 was announced on 2nd september

अयोध्या में जमीनों को लेकर घोटाला हुआ है- अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि अयोध्या में जमीनों को लेकर घोटाला हुआ है। सिर्फ जमीन नहीं, बल्कि तालाब भी खत्म कर दिए गए। वह भारतीय जनता पार्टी नहीं, बल्कि भारतीय जमीन पार्टी बन गई है। मुझे अब दिल्ली निकलना है। हम दिल्ली को और आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन देश की राजनीति को बदलने वाला था, लेकिन हमें धोखा मिला। ये बात बहुत छोटी है कि किसने किसका फोन नहीं उठाया। जिस समय मुझे गठबंधन टूटने की सूचना मिली उस समय बसपा के एक नेता मेरे साथ मंच पर बैठे थे। मैंने उनसे पूछा कि गठबंधन क्यों तोड़ा? तो उन्होंने कहा कि हमें और आपको दोनों को धोखा मिला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। सपा वहां चुनाव लड़ रही है। राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनने के लिए छोटे राज्यों में अच्छे मौके मिलते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×