PM Modi Congratulate Manu Bhaker: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की निशानेबाज मनु भाकर ( Manu Bhaker ) द्वारा ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई। उन्होंने कहा- शूटिंग खेल में भारत की पहली महिला का जीत दर्ज करना भारत को गौरान्वित करता है। इससे पहले, भारत की निशानेबाज मनु भाकर ( Manu Bhaker ) ने ओलंपिक शूटिंग में भारत का 12 साल का पदक का सूखा समाप्त करते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीत लिया है। यह पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक भी है।Highlights:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर के ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई पीएम मोदी ने 'एक्स' पोस्ट पर लिखा- एक अविश्वसनीय उपलब्धिमनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के लिए जीता पहला कांस्य पदक PM Modi ने क्या लिखाएक ऐतिहासिक पदक! बहुत अच्छा, @realmanubhaker ParisOlympics2024 में भारत का पहला पदक जीतने के लिए! कांस्य पदक के लिए बधाई. यह सफलता इसलिए और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। एक अविश्वसनीय उपलब्धि!A historic medal!Well done, @realmanubhaker, for winning India’s FIRST medal at #ParisOlympics2024! Congrats for the Bronze. This success is even more special as she becomes the 1st woman to win a medal in shooting for India.An incredible achievement!#Cheer4Bharat— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2024गोल्ड और सिल्वर रहा कोरिया के नाममनु भाकर ने 27 जुलाई को इस इवेंट में फाइनल में क्वालीफाई किया था। रविवार को उन्होंने फाइनल मैच में 221.7 अंक जुटाए। इस इवेंट का स्वर्ण और रजत पदक कोरिया के नाम रहा। कोरियाई खिलाड़ी ओह ये जिन ने 243.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। कोरिया की दूसरी खिलाड़ी किम येजी 241.3 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम करने में कामयाब रहीं। Manu Bhaker ने टोक्यो ओलंपिक का सूना किया समाप्तबता दें कि, 19 साल की उम्र में मनु भाकर ( Manu Bhaker ) ने टोक्यो ओलंपिक में शिरकत की थी। हालांकि वहां वह खाली हाथ रही थीं, इस ओलंपिक में भारत का निशानेबाजी में ओवरऑल प्रदर्शन भी खराब रहा था। लेकिन मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शानदार वापसी करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है। यह महिला शूटिंग में भारत का पहला मेडल है। मनु भाकर ब्यूनस आयर्स 2018 में यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज भी हैं। वह इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों का खिताब भी जीत चुकी हैं।देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।