MP: EVM और कर्मचारियों को लेकर लौट रही बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
MP: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को ले जा रही एक बस में आग लग गई, जिससे कई EVM क्षतिग्रस्त हो गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बैतूल के जिलाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने फोन पर बताया कि इस घटना में किसी भी कर्मचारी और बस चालक के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस हादसे में ड्राइवर जलती बस से ही कूद गया और अपनी जान बचाई, ड्राइवर के कूदने पर बस में मौजूद सभी मतदान कर्मी भी बस से किसी तरह कूदकर खुद को सुरक्षित किया।
- चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और EVM को ले जा रही बस में आग लग गई
- जिससे कई EVM क्षतिग्रस्त हो गईं एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी
- इस हादसे में ड्राइवर जलती बस से ही कूद गया
- जिलाधिकारी ने बताया कि बस में चिंगारी की वजह से आग लगी
दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू
उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जिले के गोला गांव के पास हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि बस में चिंगारी की वजह से आग लगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण चार मतदान केंद्रों की ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी। सूर्यवंशी ने बताया कि घटना के समय बस में चुनावी ड्यूटी में लगे छह दल और इतनी ही ईवीएम थीं। उन्होंने बताया कि चार ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गई हैं और दो सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई चार ईवीएम में से एक कंट्रोल यूनिट या एक मतपत्र यूनिट नष्ट हो गई है।
दोबारा हो सकता है मतदान
यह पूछे जाने पर कि क्या यह घटना EVM में दर्ज वोटों की गिनती को प्रभावित करेगी, जिलाधिकारी ने कहा कि वह इस मसले पर निर्वाचन आयोग को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे और आयोग प्रभावित बूथों पर पुन:मतदान के संबंध में निर्णय लेगा। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बैतूल लोकसभा सीट पर कुल 72.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं