For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Namo Bharat Train : मेरठ साउथ स्टेशन बनकर तैयार, नमो भारत ट्रेन का संचालन जल्द

07:55 PM Jul 08, 2024 IST
namo bharat train   मेरठ साउथ स्टेशन बनकर तैयार  नमो भारत ट्रेन का संचालन जल्द

Namo Bharat Train : मेरठ साउथ स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही यहां नमो भारत ट्रेनों का संचालन आरंभ होगा। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने मेरठ साउथ स्टेशन से लेकर दिल्ली के सरायकाले खां स्टेशन तक आरआरटीएस कॉरिडोर का निरीक्षण किया।

Highlights
. Namo Bharat Train चलने को तैयार
. मेरठ साउथ स्टेशन बनकर तैयार
. नमो भारत ट्रेन का संचालन जल्द

Namo Bharat Train चलने को तैयार

एनसीआरटीसी(Namo Bharat Train) के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने मेरठ(Meerut ) साउथ स्टेशन से लेकर दिल्ली के सरायकाले खां स्टेशन तक आरआरटीएस कॉरिडोर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन के संचालित किए जाने की तैयारियों को परखते हुए पार्किंग का भी जायजा लिया। इसी स्टेशन से मेरठ मेट्रो की शुरूआत होगी, जो मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक मेरठवासियों का सफर आसान बनाएगी, जिसके लिए स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। दो प्लेटफॉर्म नमो भारत ट्रेनों और एक प्लेटफॉर्म मेरठ मेट्रो के लिए होगा।

Delhi Meerut Rapid Rail High speed train ready to run in 112 days NCRTC  increased work Speed - दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल: 112 दिनों में दौड़ने को तैयार  हाई स्पीड ट्रेन, NCRTC ने

Meerut साउथ स्टेशन बनकर तैयार

मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन से आगे मेरठ साउथ तक 8 किमी का खंड है, जिसे जल्द जनता के लिए खोला जाएगा। इसके बाद मेरठवासी कुछ मिनटों में मेरठ साउथ से गाजियाबाद पहुंच सकेंगे। वर्तमान में मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन जारी है।प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने आरआरटीएस के संचालित खंड मोदीनगर नॉर्थ से साहिबाबाद तक कॉरिडोर का जायजा लिया और नमो भारत ट्रेन में यात्रा की। उन्होंने स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर और अन्य ऑपरेशन स्टाफ से भी मुलाकात की और उनके दैनिक क्रियाकलापों में आने वाली परेशानियों को समझा।

Rapid Rail: सिर्फ 37 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से मेरठ, 'रैपिड रेल' की  स्पीड की गई रिवाइज .Rapid Rail: Delhi to Meerut will reach in just 37  minutes, the speed of 'Rapid

वर्तमान में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक 34 किमी के सेक्शन में 8 स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेनों का संचालन जारी है। मोदीनगर नॉर्थ से आगे मेरठ साउथ तक नमो भारत सेवाएं शुरू होने के बाद आरआरटीएस के परिचालित सेक्शन की लंबाई 42 किमी हो जाएगी। दिल्ली में आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 14 किमी है, जिसमें से 9 किमी का हिस्सा एलिवेटेड और 5 किमी का हिस्सा अंडरग्राउंड है।

Delhi Meerut Rapid Rail will start in 3 weeks know stations, Route, Ticket  Fare and Facilities | Delhi Meerut Rapid Rail: 3 हफ्तों में शुरू होगी रैपिड  रेल, 180 KMPH की स्पीड,

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×