For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

NEET UG Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग संस्थान की याचिका पर जताया आश्चर्य

05:32 PM Jun 27, 2024 IST
neet ug controversy  सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग संस्थान की याचिका पर जताया आश्चर्य

NEET UG Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नीट-यूजी परीक्षा के आयोजन में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए एक कोचिंग संस्थान की ओर से रिट याचिका दायर करने पर आश्चर्य जताया।

Highlights
. NEET UG Controversy में आया नया मोड़
. सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग संस्थान की याचिका पर जताया आश्चर्य

NEET UG Controversy में आया नया मोड़

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नीट-यूजी परीक्षा(NEET UG Controversy) के आयोजन में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए एक कोचिंग संस्थान की ओर से रिट याचिका दायर करने पर आश्चर्य जताया। बता दें कि जस्टिस मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने नीट छात्रों के लिए चलाए जा रहे कोचिंग संस्थान जाइलम लर्निंग का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील से पूछा, "आपके कौन से मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है कि आप संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत रिट याचिका लेकर यहां पहुंच गए?"

NEET UG Row Explained: From court PILs to setting up of a high-level  committee, what's next in store? | Education - Hindustan Times

 

सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग संस्थान की याचिका पर जताया आश्चर्य

जवाब में वकील आर. बसंत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट(NEET UG Controversy) में मामले में दायर याचिका में छात्रों को भी याचिकाकर्ता बनाया गया है। वहीं अधिवक्ता ए. कार्तिक के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) से प्रकाशित सूचना बुलेटिन के अनुसार, कई छात्रों को ओएमआर उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं।

Scrapping Entire Process For A Few...': Students Challenge NEET-UG 2024  Re-Exam Proposal In Supreme Court

NEET UG Controversy

याचिका में कहा गया है कि छात्रों ने ईमेल भेजकर एनटीए से संपर्क किया, लेकिन उन ईमेल का जवाब नहीं दिया गया। इससे छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देखने और 'आंसर की' के साथ उसका मिलान करने से वंचित हो गए। पीठ में जस्टिस एसवीएन भट्टी भी शामिल थे। पीठ ने कहा, "इस मामले को लंबित याचिकाओं के समूह से जोड़ा जाए।"

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×