नितिन गडकरी ने मल्लिकार्जुन खरगे और जयराम रमेश को भेजा कानूनी नोटिस, बयान से छेड़छाड़ करने का आरोप
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजा है। गडकरी ने नोटिस में उनके बयान से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। नोटिस में उनसे उनके बयान से छेड़छाड़ कर लोगों को गुमराह करने के लिए माफी मांगने को कहा गया है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू के एक हिस्से को काटकर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गडकरी को वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर रीपोस्ट किया है।
कांग्रेस ने नितिन गडकरी के इंटरव्यू के का अधूरा वीडियो शेयर किया है। कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए वीडियो में नितिन गडकरी कहते नजर आ रहे हैं कि आज गांव, गरीब, मजदूर और किसान दुखी हैं। गांवों में अच्छे रोड नहीं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं, अच्छे अस्पताल नहीं, अच्छे स्कूल नहीं हैं। किसानों के फसल को अच्छे भाव नहीं हैं। हालांकि नितिन गडकरी संदर्भ कुछ और ही था। केंद्रीय मंत्री ने यह वर्तमान सरकार से पहले के संदर्भ में कहा है।