'नीतीश हो गए अहंकारी, कहते हैं जो पिएगा वो मरेगा', बिहार सरकार पर प्रशांत किशोर का हमला
बिहार के सीतामढ़ी और गोपालगंज में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद सियासत शुरू हो गई है। इसी बीच चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात का अहंकार हो गया है कि हम यहां से हट ही नहीं सकते।
HIGHLIGHTS
- प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर साधा निशाना
- शराब से लोगों के घर उजड़ रहे हैं और सीएम कहते हैं जो पिएगा वो मरेगा : प्रशांत किशोर
- प्रशांत किशोर ने पूछा- नेता तो कुर्सी के लिए वोट मांग रहा है, जनता की क्या मजबूरी है?
प्रशांत किशोर ने कहा कि शराब से लोगों के घर उजड़ रहे हैं और सीएम कहते हैं कि जो पिएगा वो मरेगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे आदमी को बिहार के लोग अगर वोट देते हैं, तो गलती नीतीश कुमार की नहीं है, बिहार की जनता की है।
प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों से सवालिया लहजे में कहा कि आखिर ऐसे लोगों को वोट देते है तो इसका सबसे बड़ा गुनाहगार यहां की जनता है। नेता तो अपनी कुर्सी के लिए वोट मांग रहा है, जनता की क्या मजबूरी है। बिहार धरती में मात्र ऐसा राज्य है, जहां 10 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो जाए और राज्य का मुखिया नीतीश कुमार इतना अहंकारी है कि देखने तक नहीं गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।