Jharkhand: पुलिस Encounter में कुख्यात गैंगस्टर Aman Sahu की मौत, 100 से अधिक मामले थे दर्ज
अमन साहू ने पुलिस की इंसास राइफल छीनने के बाद की गोलीबारी
झारखंड पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराया। अमन साहू ने पुलिस की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गई। अमन साहू पर 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे और वह पहले नक्सली भी रह चुका था। पुलिस अब घटना की जांच में जुटी है।
झारखंड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू ने भागने के लिए STS के जवान से राइफल छीन के गोलीबारी की, लेकिन इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन साहू की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि यह एनकाउंटर अंधारी ढोडा में हुआ। गैंगस्टर के एनकाउंटर के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और घटना से जुड़े सभी तार को खंगालने की कोशिश कर रही है।
क्या था पूरा मामला ?
झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस पूछताछ के लिए रायपुर ले जा रही थी तभी पुलिस की गाड़ी चैनपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस मौके का फायदे उठाने के लिए अमन साहू ने भागने की कोशिश की और पुलिस की इंसास राइफल भी छीन ली। रांची पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू को रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने पुलिस पर ही गोली चला दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करके गैंगस्टर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
अमन साहू पर कई मामले दर्ज
गैंगस्टर अमन साहू ने झारखंड में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। अमन साहु पर लगभग 100 से अधिक मामले दर्ज है और वह गैंगस्टर बनने से पहले नक्सली भी रह चुका है। कुछ दिनों पहले ही अमन साहू ने कोयला ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा पर गोली बारी की थी। अमन साहू का नाम DGM कुमार गौरव की हत्या में भी सामने आया था। बता दें कि NTPC के DGM कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी और अपराधी फरार हो गए।