अब सबको मिलेगी सरकारी नौकरी, SSC CGL में निकलीं बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
SSC CGL Vacancy 2024 : सरकारी नौकरी चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। जो उमीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए वैकेंसी निकली हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CGL भर्ती के तहत कई विभागों में करीब 17 हजार से भी ज्यादा खाली पद (SSC CGL Vacancy 2024) भरे जाएंगे। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
Highlights
- SSC CGL में निकलीं भर्ती
- 24 जून से आवेदन शुरु
- 25 जुलाई तक कर सकते आवेदन
- न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए
दो चरणो में होगी परीक्षा
टियर 1 सितंबर- अक्टूबर 2024 में आयोजित किया जाएगा, जो उमीदवार टियर 1 को पास कर लेंगे वह टियर 2 में जाएंगे। एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा का टियर 2 की परीक्षा 2 दिसंबर को होगी। जो भी इस परीक्षाओं में सफल होंगे उन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा। साथ ही आपको बता दें कि शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालायों, विभागों, संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में विभिन्न ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
इन तारीखों को कर लें नोट
आवेदन करने की तारीख 24 जून से 24 जुलाई 2024
आवेदन शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2024
आवेदन पत्र में करेक्शन करने का समय 10 अगस्त से 11 अगस्त
टियर 1 परीक्षा की तारीख सितंबर-अक्टूबर 2024
टियर 2 परीक्षा की तारीख दिसंबर 2024
होनी चाहिए ये योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
जो अभ्यर्थी सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री और सीए/सीएस/एमबीए/कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट/कॉमर्स में मास्टर्स/बिजनेस स्टडीज में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) पद के लिए, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री (12वीं में गणित में न्यूनतम 60%) आवश्यक है।
उम्मीदवार को पद उनकी मैरिट के आधार पर दिए जाएंगे। जो उम्मीदवार अपनी ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है, वह भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इतनी होनी चाहिए आयु सीमा
इस भर्ती आभियान (SSC CGL Vacancy 2024) में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 साल और न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए।
100 रुपए में होगा आवेदन
आवेदन (SSC CGL Vacancy 2024) करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए जमा करने होंगे। वहीं महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो या रुपए डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।
ऐसे करें फटाफट आवेदन
आवेदन (SSC CGL Vacancy 2024) करने के लिए सबसे पहले एसएसपी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद "ऑनलाइन आवेदन" लिंक पर क्लिक करें।
अब "new registration" बटन पर क्लिक करें।
आवश्यक जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण करें।
अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
आवेदन पत्र भरें।
आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन पत्र जमा करें साथ ही रसीद प्रिंट कर लें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।