PM मोदी ने रैपिड-एक्स रेल को दी हरी झंडी, इथेनॉल उत्पादन से किसानों को लाभ पर दिया जोर
गाजियाबाद में शुक्रवार (20 अक्टूबर 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैपिड-एक्स रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ यूपी CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद PM मोदी ने ट्रेन में सफर भी किया। बता दें कि यह ट्रेन पहले चरण में गाजियाबाद से दुहाई तक चलेगी। ट्रेन का किराया 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है। इस ट्रेन को नमो भारत के नाम से जाना जाएगा।
यह रैपिड ट्रेन 17 किमी की दूरी यह ट्रेन मिनटों में पूरी करेगी। बता दें रैपिड एक्स को देश की मिनी बुलेट ट्रेन कहा जा रहा है। यह भारत की पहली रैपिडएक्स ट्रेन है जिसे नमो भारत के नाम से जाना जाएगा। इसके संचालन के बाद से मेरठ-गाजियाबाद में आर्थिक विकास के रफ्तार पकड़ने की भी उम्मीद है।
उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा फसल कटने के बाद जो अवशेष बचते हैं, उनका भी लाभ हमारे किसानों को मिले, इसपर भी हमारी सरकार काम कर रही है। इसके लिए पूरे देश में बायोफ्यूल और इथेनॉल यूनिट लगाई जा रही है। 9 वर्ष पहले की तुलना में आज देश में 10 गुना अधिक इथेनॉल उत्पादन हो रहा है। इस उत्पादन से अबतक लगभग 65,000 करोड़ रुपये हमारे किसानों की जेब में गए हैं।