गांधीनगर के आवासीय परिसर में पहुंचे PM Modi, 'सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के लाभार्थियों से की बातचीत
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे, सोमवार को उन्होंने ‘सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के लाभार्थियों से मिलकर बातचीत की।
Highlights
- गांधीनगर के आवासीय परिसर में पहुंचे PM Modi
- 'सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के लाभार्थियों से की बातचीत
- पीएम मोदी की अध्यक्षता में ट्रस्ट की बैठक
PM Modi ने 'सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के लाभार्थियों से की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Modi) सुबह करीब 10 बजे वावोल स्थित शालीन-2 सोसायटी पहुंचे और उन्होंने वहां के ऐसे कई निवासियों के साथ बातचीत की जिन्होंने 29 फरवरी को शुरू की गई केंद्र सरकार की 75,021 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सौर पैनल लगाए हैं। प्रधानमंत्री इस आवासीय परिसर में करीब 20 मिनट तक रुके और वहां के लोगों से बातचीत कर वह के समस्याओं को जानने की कोशिश की।
'सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' का उद्देश्य
'सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य घरों की छतों पर सौर पैनल लगाकर आवासीय परिवारों को स्वयं बिजली पैदा करने में सक्षम बनाना है। इसके तहत दो किलोवाट क्षमता तक की प्रणालियों के लिए सौर इकाई लागत का 60 प्रतिशत तथा दो से तीन किलोवाट क्षमता वाली प्रणालियों के लिए अतिरिक्त लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
पीएम मोदी Re-Invest 2024का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री(PM Modi) सोमवार को दिन में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और प्रदर्शनी (री-इन्वेस्ट 2024) का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसमें लगभग 40 सत्र होंगे, जिनमें मुख्यमंत्रियों की विस्तृत बैठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गोलमेज सम्मेलन और तकनीकी सत्र शामिल हैं।
PM Modi की अध्यक्षता में ट्रस्ट की बैठक
प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) ने गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक की अध्यक्षता भी की। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के मुताबिक, राज्य में यह ट्रस्ट विश्व विख्यात सोमनाथ मंदिर का कामकाज संभालता है। प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। बैठक रविवार रात को राजभवन में हुई और प्रधानमंत्री ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
पीएम मोदी को 2001 में इस ट्रस्ट का बनाया गया था अध्यक्ष
इस बैठक में गुजरात के पूर्व नौकरशाह पी के लाहेरी और कारोबारी हर्षवर्धन नेवतिया भी शामिल हुए, जो न्यासी भी हैं। बैठक में शामिल हुए विशाद पद्मनाभ माफतलाल को न्यासी नियुक्त किया गया। मोदी को जनवरी 2001 में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशु भाई पटेल के निधन के बाद इस ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।