Election Result पर बोले PM Modi, कहा- मेरे लिए चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां
Election Result: 3 दिसंबर को आए चार राज्यों के विधानसभा रिजल्ट में भाजपा को तीन और कांग्रेस को एक राज्य में जीत मिली है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है, तो वहीँ कांग्रेस तेलंगाना में बाज़ी मारने में सफल हुई है।
भाजपा की तीन राज्यों में बम्पर जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सभी राज्यों की जनता का आभार प्रकट किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बाँटने की बहुत कोशिश हुई, लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे किए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। और जब मैं इन चार जातियों की बात करता हूँ, हमारी नारी शक्ति हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज बड़ी संख्यां में हमारे ओबीसी साथी इसी वर्ग से आते हैं। आज बड़ी संख्यां में हमारे आदिवासी साथी इसी वर्ग में आते हैं। और इन चुनावों में इन चरों जातियों ने भाजपा की योजनाओं और भाजपा के रोड मैप को लेकर बहुत उत्साह दिखाया है।
PM मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने हासिल की एक बहुत बड़ी जीत: BJP अध्यक्ष JP Nadda
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।