For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर की धरती से झारखंड के साथ-साथ देश को देंगे बड़ी सौगात -शिवराज

06:45 AM Sep 15, 2024 IST
pm मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर की धरती से झारखंड के साथ साथ देश को देंगे बड़ी सौगात  शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर की धरती से झारखंड के साथ-साथ देश को बड़ी सौगात देंगे।
झारखंड में गरीब भाई-बहनों के एक लाख 13 हजार 400 पक्के मकानों के लिए पहली किस्त करेंगे रिलीज
वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड में गरीब भाई-बहनों के एक लाख 13 हजार 400 पक्के मकानों के लिए पहली किस्त रिलीज करेंगे और इसके साथ ही पूरे देश में ग्रामीण और क्षेत्रों में बनने वाले दो करोड़ मकानों के लिए स्वीकृति पत्र जारी करेंगे। वह यहां से छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यहां की जनता में असीम उत्साह है।
दलहन, चावल और प्याज के किसानों को म‍िलेंगी ज्यादा कीमतें
चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी केंद्र सरकार के पहले 100 दिन के कामकाज को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पहले 100 दिन का जो एजेंडा बना था और जितनी उपलब्धियां हासिल हुई हैं, उसे जमशेदपुर में होने वाले कार्यक्रम में जनता के सामने रखेंगे। कृषि मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसानों और गरीबों के कल्याण में लगातार जुटे रहते हैं। उन्होंने तीन ऐसे फैसले लिए हैं, जो किसानों को उनकी फसलों का बेहतर मूल्य दिलवाएंगे।
खाद्य तेल पर पहले जीरो प्रत‍िशत इंपोर्ट ड्यूटी थी और इसलिए बड़ी मात्रा में विदेशों से खाद्य तेल आता था। इसके कारण सोयाबीन, सरसों, मूंगफली के दाम कम हुए थे, लेकिन प्रधानमंत्री के फैसले के कारण अब हमारे सोयाबीन और ति‍लहन उत्पादक किसानों को बेहतर दाम मिलेंगे।
दुनिया में पिछले साल 48 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का चावल हमने किया था निर्यात
उन्होंने कहा कि दुनिया में पिछले साल 48 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का चावल हमने निर्यात किया था, लेकिन मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस 9.5 प्रत‍िशत थी, इसके कारण एक्सपोर्ट कम हो रहा था। अब उसको समाप्त कर दिया गया है। इससे एक्सपोर्ट ज्यादा होगा, तो किसानों को ज्यादा दाम मिलेगा। प्याज पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी 40 प्रत‍िशत से घटाकर 20 प्रत‍िशत किया गया है। इससे प्याज उत्पादक किसानों को भी ठीक दाम मिलेंगे। मैं इस किसान हितैषी फैसले के लिए प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।

Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×