जेवर एयरपोर्ट को रैपिड रेल से दिल्ली तक जोड़ने की तैयारी शुरू
20 अक्टूबर को साहिबाबाद में शुरू हुई रैपिड रेल के बाद अब जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने की तैयारी तेज हो गई है। NCRTC ने एयरपोर्ट को गाजियाबाद के बाद दिल्ली से जोड़ने के विकल्प पर सुझाव दिया है। इससे संबंधित फीजिबिलिटी रिपोर्ट की प्रस्तुतीकरण यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष की गई है।
दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल के दो रूट के सुझाव
फीजिबिलिटी रिपोर्ट दिवाली के बाद शासन स्तर पर होने वाली बैठक में रखी जाएगी। NCRTC में दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल के दो रूट सुझाव थे। पहले रूट न्यू अशोक नगर एलडीएलएस व सराय काले खान से नोएडा एयरपोर्ट और दूसरा रूट गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट। न्यू अशोक नगर वाले रूट में दूरी और स्टेशन कम हैं। जबकि दूसरे रूट में लंबाई और स्टेशनों की संख्या अधिक होगी।
सवारी के हिसाब से गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट रूट बेहतर
हालांकि NCRTC ने सवारी के हिसाब से गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट वाले रूट को बेहतर बताया है। शासन के आदेश पर यमुना प्राधिकरण ने नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से रैपिड रेल की फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनवाई है। इससे पहले गाजियाबाद और नोएडा एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेट चलने के लिए NCRTC ने तीन विकल्प दिए थे।