राहुल गांधी का वायनाड से चुनाव लड़ना तय, मीटिंग में दिल्ली की सीटों को लेकर भी हुई चर्चा!
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग देर रात को खत्म हो गई। मीटिंग में केंद्रीय चुनाव समिति ने ये फैसला किया कि राहुल गांधी वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उनके नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति ने मुहर लगा दिया है।
राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
बता दे कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान तो राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड दोनों ही सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन तब स्मृति ईरानी ने सबसे बड़ा खेल करते हुए कांग्रेस की परंपरागत सीट पर राहुल को हरा दिया था।
दिल्ली की सीटों को लेकर भी चर्चा
इसके साथ ही मीटिंग में दिल्ली की सीटों को लेकर भी चर्चा हुई। लेकिन इस पर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। खबरों के मुताबिक , राहुल गांधी मीटिंग में कुछ समय के लिए ऑनलाइन मौजूद रहे। बता दे कि सीईसी की मीटिंग में विभिन्न स्कीनिंग कमेटी की ओर से भेजे नामों में से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाती है।
मींटंग में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में गुरुवार को संपन्न हो गई। इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान अब तक नहीं किया है, जबकि बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही पहली सूची जारी कर सकती है।