होली पर घर जाने का रेलवे ने किया इंतजाम, रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
रेलवे ने होली में यात्रियों की सुविाधआ को देखते हुए दो ओर होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इससे पहले भी रेलवे होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर चुका है। स्पेशल ट्रेने गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर व छपरा-अमृतसर-छपरा के बीच संचालित होती है। रेलवे ने इन ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी है।
चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
नार्दन रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि छपरा व अमृतसर के बीच 22 मार्च व 29 मार्च के गाड़ी संख्या 05049 को संचालित किया जाएगा। ट्रेन छपरा से सुबह 9.55 बजे रवाना होगी। जो सहारनपुर रात्री 3.57 बजे पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी।जो सहारनपुर शाम 6.10 बजे पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दोनो दिशाओं में बेस, जालंधर सिटी, लुधियाना सिटी, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरदाबाद, बरेली, सीतापुर सिटी, सीतापुर जंक्शन, बुढहल, गोंडा, बस्ती, खलिलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडौरना, तमकुही रोड, थावे, सीवान, छपरा पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 05005-05006 गोरखपुर-अमृतसर 20 मार्च व27 मार्च को गोरखपुर से जबकि 21 व 28 मार्च को अमृतसर से संचालित होगी। यह ट्रेन सहारनपुर सुबह 3.57 बजे व गोरखपुर जाते समय 6.10 बजे पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन अमृतसर, बेस, जालंधर सिटी, लुधियाना जंक्शन, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर सिटी, सीतापुर जंक्शन, बुरहल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर में दोनों दिशाओं में ठहरेगी।