Reasi Terror Attack: रियासी आतंकी हमले में शामिल एक आतंकी का स्केच जारी, सूचना देने वाले को मिलेंगे 20 लाख रुपए
Reasi Terror Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी में रविवार (9 जून) को हुए आतंकी हमले के बाद बड़ी खबर सामने आई है। रियासी पुलिस ने आतंकी हमले में शामिल आतंकियों से जुड़ी जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसके अलावा चश्मदीदों के खुलासे और बताए गए हुलिए के आधार पर एक आतंकी का स्केच भी तैयार किया गया है। रियासी पुलिस ने जनता से अपील की है कि आतंकियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो इन नंबरों पर संपर्क करें-
एसएसपी रियासी - 9205571332
एएसपी रियासी - 9419113159
डीएसपी मुख्यालय रियासी - 9419133499
SHO पौनी - 7051003214
SHO रन्सू- 7051003213
पीसीआर रियासी- 9622856295
क्या है पूरा मामला
जम्मू कश्मीर के रियासी में रविवार (9 जून) को एक बस श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी। बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी से बस अनियंत्रित हो गई और श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में जा गिरी। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 41 लोग घायल हुए थे। बस के खाई में गिरने के बाद भी आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। इस भयानक हमले में घायल हुए 41 लोगों में से 10 को गोली लगी थी।
राष्ट्रपति मुर्मू ने भी की थी आलोचना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित देश के कई नेताओं ने इस आतंकी हमले की आलोचना की थी। राष्ट्रपति ने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूं। यह नृशंस कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।'
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।