Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई, राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया
Rudraprayag Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार को हुआ दर्दनाक हादसा। शनिवार सुबह एक टेम्पो ट्रैवलर के सड़क से फिसलकर अलकनंदा नदी में गिर जाने से 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हुए है। हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई लोगों ने दुख जताया है। और घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए जताया दुख
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरे टेंपो ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुख में, मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। कांग्रेस के साथियों से अपील है कि बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव मदद करें।"
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।