Sarkari Naukri 2024 : UPSSSC ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पद पर निकाली भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन
Sarkari Naukri 2024 : सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (Sarkari Naukri 2024) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस परीक्षा के माध्यम से होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के अंतर्गत होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए उमीदवार UPSSSC की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Highlights
- यूपी में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पद पर निकली भर्ती
- 19 जुलाई 2024 तक कर सकते है आवेदन
- नोटिफिकेशन UPSSSC ने 15 जून को जारी किया था
- होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की वैकेंसी
इतने पदों पर निकली भर्ती
अनारक्षित-161
एससी- 83
एसटी-07
ओबीसी-107
इडब्लूएस-39
कुल-397
कितना होगा आवेदन शुल्क
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना है। इसके लिए आवेदन फीस सिर्फ 25 रुपये है।
इस पद के लिए योग्यता
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट मैथमेटिक्स या बायोलॉजी विषयों के साथ पास होना चाहिए।
साथ ही दो साल का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा किया होना चाहिए।
इसके अलावा होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।
उम्मीदवारों को पीईटी 2023 भी पास होना जरूरी है।
इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी।
इतनी होगी सैलरी
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की सैलरी 29,200/-92,300/- रुपये है. साथ में कई भत्ते भी मिलेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।