Sarkari Naukri : दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 63000 रुपये मिलेगी सैलरी
Sarkari Naukri : दिल्ली जल बोर्ड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड में भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2024 के माध्यम से ग्रुप-सी के तहत कुल 760 जूनियर असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे।
Highlights
- दिल्ली जल बोर्ड ने निकाली भर्ती
- 12वीं पास कर सकते है आवेदन
- ग्रुप-सी के तहत कुल 760 पद पर भर्ती
नौकरी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2024 के तहत कुल वैकेंसी में से 85 परसेंट डायरेक्ट रिक्रूटमेंट से भरी जाएंगी और बाकी की 10 परसेंट ग्रुप सी स्टाफ से भरी जाएंगी। आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की डिग्री हो। साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग आनी चाहिए। इंग्लिश टाइपिंग की स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन
- लिखित परीक्षा
- टाइपिंग टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
- मेडिकल एग्जामिनेशन
इस पद के लिए आयु सीमा
इस नौकरी के लिए उमीदवार की आयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है। डिटेल जानकारी के लिए नोटिस आने का इंतजार करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट udd.delhi.gov.in चेक करते रहें। वहीं इस पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवार को महीने के 19,900 रुपये से लेकर अधिकतम 63,200 रुपये की सैलरी दी जाएगी। बता दें कि सैलरी लेवल-2 के हिसाब से मिलेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।