IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर' भारत सेनाओं में 'आत्मविश्वास' की गारंटी है: पोखरण में पीएम मोदी

04:25 PM Mar 12, 2024 IST
Advertisement

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के पोखरण में त्रि-सेवा अभ्यास 'भारत शक्ति' देखा, इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत सेनाओं में 'आत्मविश्वास' की गारंटी है।

Highlights

रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर' भारत सेनाओं में 'आत्मविश्वास' की गारंटी है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने पोखरण में अभ्यास भारत शक्ति में बोलते हुए कहा कि एमआईआरवी तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण, जो सोमवार को हुआ, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा "पिछले 10 साल में देश का रक्षा उत्पादन दोगुना से ज्यादा यानी 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। इसमें युवा अहम भूमिका निभा रहे हैं। पिछले 10 साल में देश में 150 से ज्यादा डिफेंस स्टार्टअप शुरू हुए हैं।" देश और हमारी सेनाओं ने उन्हें 1,800 करोड़ रुपये के ऑर्डर देने का फैसला किया है। रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर' भारत सेनाओं में 'आत्मविश्वास' की गारंटी है।''

आज जो दृश्य हमने देखा, हमारी तीनों सेनाओं का शौर्य अद्भुत है

उन्होंने आगे कहा कि भारत शक्ति अभ्यास के दौरान हवा में विमानों की गर्जना और जमीन पर प्रदर्शित वीरता 'नए भारत' का आह्वान है। "आज जो दृश्य हमने देखा, हमारी तीनों सेनाओं का शौर्य अद्भुत है, ये आकाश में दहाड़, ये ज़मीन पर युद्ध, हर दिशा में गूंजती विजय की पुकार। ये नए भारत की पुकार है...अगर हम भारत को विकसित बनाना चाहते हैं, तो हमें दूसरों पर निर्भरता कम करनी होगी। यही कारण है कि भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है - खाद्य तेल से लेकर आधुनिक विमान तक''

मेक इन इंडिया की सफलता हमारे सामने है- पीएम मोदी

पीएम ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा "मेक इन इंडिया की सफलता हमारे सामने है। हमारी बंदूकें, टैंक, लड़ाकू जहाज, हेलीकॉप्टर, मिसाइल सिस्टम... यही 'भारत शक्ति' है। हथियार और गोला-बारूद, संचार उपकरण और साइबर से लेकर अंतरिक्ष तक, हम कर सकते हैं।" मेड इन इंडिया की उड़ान का अनुभव लें, यही 'भारत शक्ति' है। हमारे पायलट आज भारत में बने तेजस, लड़ाकू विमान, एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर उड़ा रहे हैं, यही भारत शक्ति है...पिछले 10 साल में हम देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक के बाद एक बड़े कदम उठाए हैं, हमने नीतिगत सुधार किए हैं, हमने एमएसएमई स्टार्टअप बनाए हैं।''

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Advertisement
Next Article