45वें शतरंज ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम को खेल मंत्रालय ने किया सम्मानित
Delhi: केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने गुरुवार को 45वें शतरंज ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर वतन लौटे खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि देश के लिए यह गौरव का क्षण है कि महिला और पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीता है।केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा, हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है कि भारत की महिला और पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। मुझे लगता है कि इस पूरे इवेंट में ऐसा यह दूसरी बार हुआ है, जब चीन के बाद इंडिया की पुरुष और महिला टीमों ने गोल्ड मेडल जीता है। इन खिलाड़ियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। रक्षा खडसे ने कहा, पीएम मोदी ने 45वें ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी थी।
Glimpses of the felicitation ceremony of our #ChessOlympiad champions.
.
.
.@mansukhmandviya @Media_SAI@IndiaSports @aicfchess pic.twitter.com/8M6pd6M7md— Raksha Khadse (@khadseraksha) September 26, 2024
खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से की मुलाकात
आज केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और मैंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया। केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा, हमारी यही कोशिश है कि साल 2036 में ओलंपिक का आयोजन भारत में किया जाए, इसी तर्ज पर हम शतरंज के खेल में भी काम कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक तादाद में बच्चों को शतरंज के खेल से जोड़ा जा सके। मेरा मानना है कि शतरंज बच्चों के दिमाग के लिए एक अच्छा खेल है, जिससे उनका आने वाला भविष्य भी उज्जवल हो सकता है। बता दें कि केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने खेल
Chess with Champions ♟️
आज हमारे चेस चैम्पियंस से मिलना एक बेहतरीन अनुभव रहा। उनकी कुशलता और परिपक्वता का मुक़ाबला विश्व में कोई नहीं कर सकता।
भारत को चेस में चैंपियन बनाकर इन खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है। इसके लिए उनको बधाई दी साथ ही भारत सरकार की तरफ से देश का नाम रोशन करने… pic.twitter.com/EJxNjF7MZw
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 26, 2024
PM मोदी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की
मंत्रालय की तरफ से 45वें शतरंज ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम के हर एक सदस्य को पुरस्कार राशि दी गई है। पीएम मोदी ने 45वें शतरंज ओलंपियाड में पुरुष और महिला वर्गों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने एक्स पर अपने संदेश में कहा, 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारत की ऐतिहासिक विजय, हमारी शतरंज टीम ने उत्कृष्ट जीत हासिल की! भारत ने शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। हमारी शानदार पुरुष और महिला शतरंज टीमों को बधाई। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने भारत की खेल यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। मैं कामना करता हूं कि यह सफलता शतरंज प्रेमियों की कई पीढ़ियों को इस खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।