Supreme Court ने लैंगिक संवेदीकरण पर 12 सदस्यीय समिति का किया पुनर्गठन
Supreme Court: उच्चतम न्यायालय ने अपनी लैंगिक संवेदीकरण एवं आंतरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन किया है। समिति में 12 सदस्यों को शामिल किया गया है जिसमे से हिमा कोहली को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
Highlights
- सुप्रीम कोर्ट ने समिति का किया पुनर्गठन
- समिति में 12 सदस्य शामिल
- हिमा कोहली समिति की अध्यक्ष
सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) का आदेश
एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘‘भारत के उच्चतम न्यायालय(Supreme Court) में लैंगिक संवेदनशीलता और महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) विनियम, 2013 के खंड 4(2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों और इस संबंध में सभी सक्षम प्रावधानों के तहत, भारत के माननीय प्रधान न्यायाधीश ने उच्चतम न्यायालय लैंगिक संवेदीकरण एवं आंतरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन किया है।’’
हिमा कोहली समिति की अध्यक्ष
उच्चतमअदालत(Supreme Court) की न्यायाधीश हिमा कोहली को 12 सदस्यीय समिति की अध्यक्ष बनाया गया है। इस समिति में न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सुखदा प्रीतम और वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा एवं महालक्ष्मी पावनी भी शामिल हैं।
समिति में शामिल सदस्य
खंड 4(2)(C) के अनुसार, उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि और अधिवक्ता सौम्यजीत पाणि, अधिवक्ता अनिंदिता पुजारी, मधु चौहान, प्रोफेसर श्रुति पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप गुप्ता एवं मेनका गुरुस्वामी और भारत में शिकागो विश्वविद्यालय केंद्र की कार्यकारी निदेशक लेनी चौधरी समिति के सदस्यों में शामिल हैं।
(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।