India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

शरद पवार के घर आज होगी I.N.D.I.A गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक, हो सकती है सीट शेयरिंग पर बात !

07:58 AM Sep 13, 2023 IST
Advertisement
विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट एक्सक्लूसिव एलाइंस यानी कि इंडिया आज अपनी पहली कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक करने वाला है।  जी हां यह बैठक बुधवार 13 सितंबर को होने वाली है बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे की फार्मूले साथ ही अभियान चलाने को लेकर रणनीति के पर चर्चा की जाने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि बैठक शरद पवार के आवास में होगी जहां 14 नेता शामिल होंगे। इस समिति के अलग-अलग विपक्षी दलों से 14 नेताओं का गुट शाम एनसीपी के प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचेगा।  मीडिया रिपोर्ट्स की माने   तो कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सीट बंटवारे के फार्मूला को जल्द से जल्द  तैयार करने की मांग की है ताकि यह सुनिश्चित की जा सके कि लोकसभा के किन सीटों पर कौन सा व्यक्ति खड़ा होने वाला है साथ ही विपक्ष के खिलाफ अपनी रणनीति लड़ने वाला है। 
विपक्षी दलों का मानना है कि जल्द से जल्द तैयार करें सीट शेयरिंग का फार्मूला
बता दे कि बैठक के दौरान कई नेताओं का यह मानना होगा कि पार्टी के फॉर्मूले को किस तरह अमल किया जाए और अपने अहम(इगो ) और स्वार्थ को छोड़कर किस तरह एक एकजुटता दिखाई जाए। वहीं सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सीट बंटवारे के फार्मूले को जल्द से जल्द तैयार करने की मांग की है बता दे की सीट शेयरिंग के लिए मानदंड क्या होगा इसके लिए अभी तक फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया।  बताया जा रहा है कि हाल के चुनाव नतीजे को देखते हुए सीट पर परियों के प्रदर्शन पर गौर किया जाएगा। 
यह नेता नहीं होंगे आज की बैठक में शामिल
आज की होने वाली इस बैठक में टीएमसी नेता अभिषेक बैनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया है जिस कारण वह इस बैठक का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।  वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपनी खराब तबीयत के कारण भी इस बैठक का हिस्सा नहीं बनेंगे। साथ ही बिहार के मंत्री संजय कुमार झा इस बैठक का हिस्सा बनेंगे वहीं सीपीआईएम ने अभी तक इस समिति के सदस्य के रूप में किसी नेता को नामित नहीं किया है। वही वह बैठक में भी उपस्थित नहीं रहने वाले हैं बता दे कि मीडिया रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि 16 से 17 सितंबर को होने वाली बैठक में गठबंधन में अपने सदस्य को लेकर पार्टी फैसला लेने वाली है।
Advertisement
Next Article