IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

यूपी सरकार ने पेश किया 12 हजार 909 करोड़ 93 लाख का अनुपूरक बजट

03:28 PM Jul 30, 2024 IST
Advertisement

यूपी : उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार ने विधानसभा में 12 हजार 909 करोड़ 93 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें मुख्य रूप से औद्योगिक विकास, परिवहन, ऊर्जा और गंगा एक्सप्रेसवे के लिए धनराशि का इंतजाम किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को विधानसभा में 12 हजार 909 करोड़ 93 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें से ऊर्जा के लिए 2,000 करोड़, परिवहन के लिए 1,000 करोड़, अमृत योजना के लिए 600 करोड़ है।

Highlight : 

विकास कार्यों के लिए 7,981.98 करोड़ खर्च करेगी UP सरकार

राज्य सरकार इसमें से विकास कार्यों के लिए 7,981.98 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जबकि राजस्व मद में 4,227.94 करोड़ रुपये खर्च करेगी और यह इस साल फरवरी में पेश किए गए 7.36 लाख करोड़ रुपये के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है। सुरेश खन्ना ने सदन में प्रश्न प्रहर खत्म होते ही अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्य सरकार 2,000 करोड़ रुपये ऊर्जा क्षेत्र के लिए खर्च करेगी। वहीं, परिवहन विभाग को 1,000 करोड़ रुपये ज्यादा की धनराशि दी गई है, जो बसों की खरीद पर खर्च होगी। इसके अलावा कौशल विकास के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

राजकीय इंटर कॉलेज में लैब की स्थापना के लिए 28.40 करोड़ पेश

वित्त मंत्री ने बताया कि ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही अनुपूरक बजट में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 284 राजकीय इंटर कॉलेज में लैब की स्थापना के लिए 28.40 करोड़ रुपए तथा 1,040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए 66.82 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए 74.90 करोड़ रुपये, अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना के लिए 53.15 करोड़ तथा इनमें आवासीय तथा अनावासीय भवनों के अनुरक्षण के लिए 2.79 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article