UP: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई टली, दी गई अगली तारीख
UP: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ MP/MLA अदालत में चल रहे मुकदमे की सुनवाई शुक्रवार को टल गई। राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दीवानी के एक अधिवक्ता का निधन होने के कारण शुक्रवार को कचहरी में शोक सभा हुई और राहुल गांधी के मामले की सुनवाई टल गई। अब सुनवाई 18 जून को होगी। मानहानि मामले में राहुल गांधी फरवरी माह में अदालत में हाजिर हुए थे और उन्हें अदालत द्वारा जमानत दे दी गई थी।
- राहुल गांधी के खिलाफ MP/MLA अदालत में चल रहे मुकदमे की सुनवाई टली
- दीवानी के एक अधिवक्ता का निधन होने के सुनवाई टली है
- मानहानि मामले में राहुल गांधी फरवरी माह में अदालत में हाजिर हुए थे
राहुल गांधी आज बेंगलुरु कोर्ट में होंगे पेश
बता दें कि, इसके अलावा आज राहुल गांधी को बेंगलुरु कोर्ट में पेश भी होना है। भाजपा की कर्नाटक इकाई ने कांग्रेस पर मुख्यधारा के समाचार पत्रों में कथित रूप से झूठे विज्ञापन जारी करने का आरोप लगाया था। पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले विज्ञापन में राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार पर 2019-2023 के शासनकाल के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया गया था।
नवनिर्वाचित सांसदों के साथ करेंगे चर्चा
कांग्रेस की राज्य इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कल सुबह साढ़े दस बजे शहर दीवानी न्यायालय में पेश होंगे।’’ पार्टी की राज्य इकाई ने बताया कि इसके बाद वह साढ़े 11 बजे क्वींस रोड स्थित भारत जोड़ो भवन में राज्य से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ चर्चा करेंगे। इसने बताया कि इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार भी मौजूद रहेंगे। अदालत ने इस मामले में एक जून को सिद्धरमैया तथा शिवकुमार को जमानत दे दी थी। मामले में राहुल गांधी को सात जून को अदालत में पेश होने को कहा गया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।