UP News: नोएडा पुलिस का एक्शन, नौकरी दिलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार
UP News: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ठगी के गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली-एनसीआर में बेरोजगार युवाओं को अपना निशान बनाते थे। उन्हें नौकरी देने के नाम पर ठगी किया करते थे। पीड़ित की शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गिरोह की चार महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उनके पास से कई सामान और कागजात भी बरामद किए गए हैं।
इस तरह वारदात को अंजाम देते थे आरोपी
गैंग के आरोपी सोशल मीडिया के जरिए नौकरी देने का प्रचार करते थे। इन्होंने युवाओं को झांसा देने के लिए अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना रखा था। इसे देखकर अलग-अलग राज्यों के बेरोजगार युवा नौकरी के लिए इनके पास आते थे। आरोपी बेरोजगार युवक और युवतियों से 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस व 2500 से 3000 रुपये तक फाइल चार्ज/सिक्योरिटी मनी के रूप में लेते थे। इसके बाद फर्जी लेटर पैड पर लोग फर्जी मोहर लगाकर नियुक्ति पत्र थमा देते थे। पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरोह औसत हर महीने 100 से 150 लोगों को ठग रहा था। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-49 थाना की टीम ने सलारपुर के पास क्वालिटी फर्नीचर की तीसरी मंजिल से चार महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया।
DCP ने मामले की दी जानकारी
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि कुछ समय से शिकायतें सामने आ रही थीं। युवकों ने शिकायत की थी कि नौकरी के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी मनी और फाइल चार्ज के रूप में रकम लेकर ठगी की जा रही है। मामले में कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने सलारपुर स्थित दफ्तर से बिजनौर के बढ़ापुर निवासी वसीम अहमद उर्फ कपिल भाटी उर्फ पीयूष भाटी, इकोटेक थर्ड थानाक्षेत्र के हबीबपुर गांव निवासी रोहित चंदेला उर्फ राहुल भाटी और सूरजपुर थानाक्षेत्र के मलकपुर निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, ऑफिस में कॉलिंग का काम करने वाली अनामिका सिंह, लक्ष्मी सिंह, सिखा कुशवाहा और शबा को भी पुलिस ने दबोच लिया।
इनके पास से 11 मोबाइल, पांच फर्जी मोहरें, 2840 रुपये, फर्जी आधार व रिज्यूम फार्म, रजिस्ट्रेशन फार्म, नियुक्ति पत्र और तीन रजिस्टरों समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। ठगी में इस्तेमाल होने वाली दो कारों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गिरोह का सरगना वसीम है जो वसीम और रोहित चंदेला सहित अन्यों से मिलकर डेढ साल से लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहा था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।