Uttar Pradesh: कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Uttar Pradesh: यूपी में 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 22 जुलाई की आधी रात से भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है वहीं हल्के वाहनों की 27 जुलाई से एंट्री पूरी तरह से बैन रहेगी।
Highlights
- Uttar Pradesh में 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा
- गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
- दिल्ली से उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिए बदले गए रास्ते
Uttar Pradesh में कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक एडवाइजरी
उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक भारी वाहनों का तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर से गाजियाबाद शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उस दिशा से आने वाले सभी वाहन चौधरी चरण सिंह मार्ग का प्रयोग कर गाजीपुर बॉर्डर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे।
दिल्ली से Uttar Pradesh जाने वालों के लिए बदले गए रास्ते
दिल्ली से उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ आदि स्थानों को जाने वाले वाहन गाजीपुर बॉर्डर से प्रवेश कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 का प्रयोग कर डासना चौराहे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होते हुए निकलेंगे। बागपत से दिल्ली की ओर आने वाले वाहन सोनिया विहार के रास्ते आगे बढ़ेंगे।
हापुड़ और बुलंदशहर से आने वाले वाहन भी दूसरे मार्ग से प्रवेश करेंगे। ये वाहन गाजियाबाद शहर की जगह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे। बता दें कि दिल्ली, हापुड़ व लाल कुआं की ओर से आने वाले वाहन भी आत्माराम स्टील प्लांट तिराहा से शहर की ओर नहीं जाएंगे। ये वाहन भी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 का प्रयोग कर सीधे निकलेंगे।
भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित
लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही संतोष मेडिकल कट से मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।भारी वाहनों को गौड़ ग्रीन, खोड़ा, काला पत्थर, सेक्टर 62, छिजारसी और कनावनी पुस्ता से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 के माध्यम से इंदिरापुरम क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दूसरी एडवाइजरी के नियम
गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही हापुड़, भोजपुर से मोदीनगर की ओर आने वाले वाहनों के प्रवेश पर भी पूरी तरह से पाबंदी होगी। वसुंधरा फ्लाईओवर से मोहननगर की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। कांवड़ यात्रा के लिए दूसरी एडवाइजरी 27 जुलाई से 5 अगस्त तक के लिए जारी की गई है। जिसमें वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा।
(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।