For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttar Pradesh: यूपी में बाढ़ को लेकर पहले से शुरू हुई तैयारियां, स्थापित की गईं 612 चौकियां

09:27 PM Jul 05, 2024 IST
uttar pradesh  यूपी में बाढ़ को लेकर पहले से शुरू हुई तैयारियां  स्थापित की गईं 612 चौकियां

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में बाढ़ की आशंकाओं को देखते हुए इससे निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बाढ़ से निपटने एवं जनहानि धनहानि को न्यूनतम करने के लिए 24 अतिसंवेदनशील और 16 संवेदनशील इलाकों में बाढ़ चौकियों की स्थापना कर ली गई है, जहां पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

Highlights

  • Uttar Pradesh में पहले से ही बाढ़ को लेकर शुरू हुई तैयारियां
  • स्थापित की गर्दै 612 चौकियां
  • बाढ़ प्रभावित जनपदों के लिए जारी की गई 10 करोड़ की धनराशि

Uttar Pradesh में पहले से ही बाढ़ को लेकर शुरू हुई तैयारियां

उत्तर प्रदेश( Uttar Pradesh) में बाढ़ की आशंकाओं को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राहत देने के लिए 40 जिलों में से 39 जिलों में खाद्यान्न टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्रदेमा के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में 612 बाद चौकियों की स्थापना की जा चुकी है। इन क्षेत्रों में अतिरिक्त बाढ़ चौकियों की स्थापना की जा रही है। बाढ़ चौकियों में एनडीआरएफ की 7. एसडीआरएफ की 18 और पीएसी की 17 टीम तैनात की गई हैं। इसके साथ ही आपदा मित्रों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा सभी बाढ़ प्रभावित जनपदों में नावों का चिन्हीकरण और नाविक तैनात कर दिए गए हैं।

Uttar Pradesh के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत चौपालों का भी आयोजन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरु प्रसाद ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक वर्ष में 4,700 राहत चौपालों का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को बाढ़ के दौरान अपनी और अपने मवेशियों की किस तरह सुरक्षा करनी है, इसकी जानकारी दी गई। वहीं, बाढ़ पूर्व तैयारियों के तहत एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी की ओर से 25 जनपदों में मॉकड़ित की गई।



बाढ़ प्रभावित जनपदों के लिए जारी की गई 10 करोड़ की धनराशि

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि बाढ़ प्रभावित जनपदों के लिए 10 करोड़ की धनराशि जारी की जा चुकी है। इस धनराशि से बाढ़ प्रभावित जनपदों में विभिन्न आवश्यक खरीदारी पूरी कर ली गई है। बाढ़ प्रभावित ३० जिलों में से 39 जिलों में खाद्यान्न पैकेट की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। गाजीपुर में खाद्यान्न पैकेट का टेंडर एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा।

प्रभावित इलाकों में किए जायेंगे खाद्यान्न पैकेट वितरित

बाढ़ प्रभावित इलाकों में दो खाद्यान्न पैकेट वितरित किए जाएंगे। पहले पैकेट में प्रति परिवार को ढाई-ढाई किलोग्राम के दो ताई के पैकेट, 2 किलो भुना चना, प्लास्टिक के पैकेट में किया गुरु, बिस्किट के 10 पैकेट, माचिस और मोमबत्ती के एक पैकेट, 2 पीस नहाने का साबुन, एक 20 सीटर का जरीकेन, एक तिरपाल, आदि सामान वितरित किए जाएंगे। दूसरे पैकेट में प्रति व्यक्ति 10 किग्रा आटा, 10 किग्रा चावल, 2 किग्रा अरहर दाल, 10 किग्रा आतु, 200 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च, 200 ग्राम सब्जी मसाला, लीटर तरसों का तेत और। किग्रा नमक का पैकेट वितरित किया जाएगा।

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×