Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के सोनप्रयाग में हुआ दर्दनाक हादसा। सोनप्रयाग में भूस्खलन जोन में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर की चपेट में आने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि तीन यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घायलों का रेस्क्यू करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मुनकटिया के समीप हुए इस हादसे की सूचना शाम करीब साढ़े सात बजे मिली थी। हादसे पर उत्तराखंड की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है।सोनप्रयाग-मुनकटिया(रुद्रप्रयाग) के बीच मलबा आने से कुछ यात्रियों के दबे होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई।स्थानीय प्रशासन, NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। स्वयं भी संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं और रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ।…— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 9, 2024आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मलबे में श्रद्धालुओं के दबे होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस, प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। बचाव दलों द्वारा मौके से एक मृतक और तीन घायल व्यक्तियों को निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग लाया गया।हादसे में एक श्रद्धालु की मौतमृतक की पहचान मध्यप्रदेश के धार जिले के रहने वाले गोपालजी (50) के रूप में हुई है। गोपालजी के भाई छगन लाल (45) इस घटना में घायल होने वालों में शामिल हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के रहने वाले मनप्रीत सिंह (30) तथा नेपाल के धनवा निवासी जीवच तिवारी (60) भी घायल हुए हैं।पहाड़ों पर कई दिनों से हो रही भारी बारिषगौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ों में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते जहां पहाड़ों से भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं, वहीं नदियां भी उफान पर हैं। इसके कारण प्रदेश में आए दिन जानमाल का नुकसान हो रहा है। हालांकि प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है और लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। फिर भी कुछ घटनाएं हो ही जा रही हैं। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।