Uttarakhand में बचाव कार्य में वायुसेना के चिनूक, MI17 हेलीकॉप्टर भी हुआ शामिल
Uttarakhand: बारिश से क्षतिग्रस्त केदारनाथ के पैदल मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए जारी बचाव अभियान में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई17 हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया।
Highlights
- बारिश से क्षतिग्रस्त से केदारनाथ के पैदल मार्ग पर फंसे श्रद्धालु
- बचाव कार्य में वायुसेना के Chinook, MI17 हेलीकॉप्टर भी हुआ शामिल
- यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा स्थगित
अमित शाह ने फोन पर मुख्यमंत्री धामी से राहत-बचाव अभियान की ली जानकारी
उत्तराखंड(Uttarakhand)मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह शुरू हुए बचाव अभियानों में अब तक कुल पांच हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। धामी ने कहा, ‘‘भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है, लेकिन पूरा सरकारी तंत्र, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन और प्रदेश का आपदा प्रबंधन विभाग बचाव कार्यों में जुटा है। प्रधानमंत्री कार्यालय को किए गए मेरे अनुरोध के बाद भारतीय वायुसेना के चिनूक(Chinook) और MI17 हेलीकॉप्टर भी बचाव अभियान में शामिल हो गए हैं।’’केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन पर मुख्यमंत्री धामी से बचाव तथा राहत अभियान की जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर और आपातकालीन नंबर भी की गई जारी
अधिकारियों ने यहां बताया कि रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर और एक आपातकालीन नंबर भी जारी किए हैं जिस पर फोन करके वे यात्रा मार्ग पर फंसे अपने परिजनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।भारी बारिश के कारण भूस्खलन और मंदाकिनी नदी में बाढ़ से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली में 20-25 मीटर का मार्ग बह गया था जिससे वहां श्रद्धालु फंस गए।हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों तक खाने के 5000 पैकेट पहुंचाए गए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा स्थगित
इस बीच, केदारनाथ पैदल रास्ते में कई जगह भूस्खलन होने से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित है। इस संबंध में, रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से बृहस्पतिवार को यात्रियों को एक परामर्श जारी कर कहा गया था कि केदारनाथ दर्शन के लिए रुद्रप्रयाग तक पहुंचे तीर्थयात्री फिलहाल जहां हैं, वहीं सुरक्षित रूके रहें और अभी अपनी केदारनाथ धाम यात्रा को स्थगित कर दें।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार रात राज्य में बारिश के हालात का जायजा लिया था जिसके बाद यहां जारी बचाव अभियान को तेज करने के लिए केंद्र द्वारा चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर भेजे गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।