कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा, वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध करेगा इंडिया गठबंधन
- वक़्फ़ बोर्ड अधिनियम संशोधन को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने किया बड़ा दावा
- कांग्रेस विधायक ने कहा- वक़्फ़ बोर्ड अधिनियम में संशोधन का विरोध करेगी इंडिया गठबंधन
- उन्होंने कहा- 'वक़्फ़ से संबंधित बिल लाकर वक्फ को कमजोर करना चाहती है भाजपा'
सरकार वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है - आरिफ मसूद
संसद में बिल पेश करने की तैयारी में केंद्र
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि एक विशेष वर्ग को टारगेट किया जा रहा है। पूरे देश में महंगाई का मुद्दा चरम पर है, देश के कई राज्यों में बाढ़ की समस्या है, जनजीवन अस्त व्यस्त है, लेकिन संसद में चर्चा नाम बदलने और वक्फ बोर्ड को लेकर होगी। बता दें कि वक्फ बोर्ड का गठन मुस्लिम समाज की जमीनों पर नियंत्रण रखने के लिए किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र की मोदी सरकार वक्फ बोर्ड के अधिकारों को कम करने का प्लान बना रही है। सरकार वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन का बिल संसद में पेश कर सकती है, इस नए बिल में किसी जमीन को वक्फ की संपत्ति बताने के अधिकार पर रोक लगेगी, साथ ही वक्फ बोर्ड के दावों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।