Rishikesh AIIMS: जब अचानक AIIMS के तीसरे मंजिल पर बोलेरो लेकर पहुंची पुलिस, फिर जो हुआ
Rishikesh AIIMS: आप सबने फिल्म थ्री इडियट तो जरूर देखा होगा। उस फिल्म में अस्पताल वाला सीन हर किसी के जहन में होगा, जब आमिर खान और आर माधवन अपने दोस्त शरमन जोशी के पिता को स्कूटी पर बीच में बिठाकर अस्पताल के अंदर तक ले जाते हैं। हालांकि फिल्म में यह सीन देखने में मजेदार हैं। लेकिन जरा आप सोचिए की अगर अस्पताल के तीसरे मंजिल तक गाड़ी पहुंच जाए तो कितना अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो जाएगा। दरअसल, यह पूरा मामला ऋषिकेश में स्थित एम्स का है, जहां महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी नर्सिंग अधिकारी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गाड़ी सहित अस्पताल के तीसरे मंजिल तक बोलेरो लेकर पहुंच गई और इसके लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने बकायदा रास्ता भी बनाया। यह पूरा मामला वैसे तो बीते मंगलवार का है, लेकिन वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Highlights
- ऋषिकेश एम्स में नर्सिंग अफसर पर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ का आरोप है
- मंगलवार को पुलिस ऋषिकेश एम्स गई और आरोपी को अरेस्ट कर लिया
- पुलिस की जीप आरोपी को अरेस्ट करने के लिए इमारत की चौथी मंजिल तक गई
महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ का आरोप
दरअसल, पूरा मामला यह है कि एम्स की एक महिला डॉक्टर ने सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में तैनात नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया। लेकिन गिरफ्तारी नहीं की। पुलिस के इस रवैये से गुस्साए चिकिस्तकों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। वहीं डॉक्टरों के विरोध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस एम्स पहुंच गई। मौके पर मामले की नजाकत समझते हुए पुलिस उस मंजिल पर गाड़ी सहित पहुंच गई, जिस मंजिल पर आरोपी ड्यूटी कर रहा था। पुलिस की गाड़ी तीसरी मंजिल पर देख मरीजों में अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस की गाड़ी के लिए रास्ता बनाया और पहुंचा दिया। वहीं आरोपित को पकड़ने के बाद पुलिस उसे गाड़ी में बिठाकर इमरजेंसी के रास्ते बाहर आ गईं।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के अनुसार, नर्सिंग अधिकारी ने प्रमुख स्वास्थ्य सुविधा के एक ऑपरेशन थिएटर के अंदर महिला डॉक्टर के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। ऋषिकेश के पुलिस अधिकारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सतीश कुमार, जो अब निलंबित हैं, ने कथित तौर पर डॉक्टर को एक अश्लील SMS भी भेजा था। इस घटना से अस्पताल के डॉक्टरों में गुस्सा फैल गया, जो हड़ताल पर चले गए और अपराधी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए डीन के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस से भी संपर्क किया. विरोध कर रहे डॉक्टरों की बड़ी संख्या को देखते हुए, पुलिस ने सतीश कुमार को गिरफ्तार करने के लिए अस्पताल में घुसने का फैसला किया। नारेबाजी करते हुए डॉक्टरों ने सतीश कुमार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने जो अपराध किया है, उसके लिए सिर्फ निलंबन पर्याप्त नहीं है लेकिन एम्स ऋषिकेश में आपातकालीन सेवाएं अभी भी चालू हैं। बता दें कि डॉक्टर मंगलवार से हड़ताल पर हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।