For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'भगवान के देश' कहे जाने वाले केरल में कौन है मुख्य चुनावी दावेदार?

03:39 PM Apr 22, 2024 IST | Shubham Kumar
 भगवान के देश  कहे जाने वाले केरल में कौन है मुख्य चुनावी दावेदार

Kerala: 'भगवान के अपना देश' कहे जाने वाले केरल में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है। जिस तरह से दक्षिण भारत के अन्य राज्यों समेत केरल में बीजेपी अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं, उससे केरल में लेफ्ट और कांग्रेस भी काफी हद तक खतरा महसूस कर रहें हैं। बहरहाल, केरल में तीन मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस, वामपंथी और भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

Highlights:

  • राज्य में कांग्रेस, लेफ्ट और भाजपा मुख्य रूप से एक दुसरे को टक्कर दे रहे
  • केरल मे 20 लोकसभा सदस्यों को चुनने के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा
  • सभी खेमे मजबूती से केरल में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं 

 

सीपीआई-एम को 2004 दोहराने की उम्मीद

केरल में पहले से ही डेरा डालकर चुनावी रणनीति साध रहे, सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि उन्हें 2004 के पार्टी के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है।  तब राज्य में सीपीआई-एम 20 में से रिकॉर्ड 18 सीटें जीती थीं। येचुरी ने पीएम मोदी के उस बयान को खारिज कर दिया कि भाजपा के नेतृत्व में एनडीए को केरल में जीत मिलेगी।

One nation, one election' is anti-democratic, says Sitaram Yechury | Mumbai News - The Indian Express

पीएम मोदी और पी विजयन के खिलाफ आएगा फैसला - के सुधाकरन

2019 के आम चुनावों में 20 में से 19 सीटें जीतने वाली कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ ने भी राज्य में अपना प्रदर्शन दोहराने का दावा किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के.सुधाकरन ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि केरल का चुनावी नतीजा यूडीएफ के पक्ष में और पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ आएगा। उन्होंने कहा कि केरल में लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आपस में मिले हुए हैं।

भाजपा तीसरे नम्बर की पार्टी बनकर उभरी

इस बीच भाजपा राज्य में सीटें जीतने की उम्मीद लगाए बैठी है। पार्टी को उम्मीद है कि वह कम से कम तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर सीट पर जीत हासिल करेगी। गौरतलब है कि 2019 के आम चुनाव में, तिरुवनंतपुरम को छोड़कर, शेष 19 निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा तीसरे स्थान पर रही थी। जीत के लिहाज से भाजपा की स्थिति केरल में हाथ खाली ही रही।

In Photos: PM Modi Visits Guruvayur Temple on Second Trip to Kerala in 2024

 

गौरतलब हो कि 2019 के चुनाव में, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने 47.48 प्रतिशत वोटों के साथ 19 सीटों पर जीत हासिल की। सीपीआई-एम के नेतृत्व में वामदलों को 36.29 प्रतिशत वोट और एक सीट मिली, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 15.64 प्रतिशत वोट मिलेे, लेकिन सीटों के मामले में हाथ खाली रहा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×