टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भारत अपनी जलवायु परिवर्तन संबंधी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की राह पर : जयशंकर

जलवायु परिवर्तन की दिशा में भारत द्वारा किए गए कार्यों को अग्रणी करार देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि देश जलवायु परिवर्तन शमन संबंधी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की राह पर अग्रसर है।

01:42 AM Feb 12, 2021 IST | Shera Rajput

जलवायु परिवर्तन की दिशा में भारत द्वारा किए गए कार्यों को अग्रणी करार देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि देश जलवायु परिवर्तन शमन संबंधी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की राह पर अग्रसर है।

जलवायु परिवर्तन की दिशा में भारत द्वारा किए गए कार्यों को अग्रणी करार देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि देश जलवायु परिवर्तन शमन संबंधी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की राह पर अग्रसर है। 
विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने बुधवार को कहा कि वर्तमान में विश्व का सबसे तेज गति से बढ़ता सौर ऊर्जा कार्यक्रम भारत में है। 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने आठ करोड़ से अधिक परिवारों तक खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन पहुंचाना सुनिश्चित किया है, जिसके चलते प्रति वर्ष करीब 47 अरब केडब्ल्यूएच ऊर्जा की बचत संभव हो सकी है। इसके साथ ही कार्बन उत्सर्जन में 3.8 करोड़ टन की कमी आई है। यह पूरी दुनिया में स्वच्छ ईंधन का सबसे बड़ा अभियान है।’’ 
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए हमें वैश्विक जागरूकता की आवश्यकता है। पिछले पांच वर्षों में भारत में नवीकरण ऊर्जा की स्थापित क्षमता में 162 फीसदी का इजाफा हुआ है।’’ 
Advertisement
Advertisement
Next Article