W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एग्रो मेला किसानों के लिए ज्ञानवर्धक

NULL

10:24 PM Feb 26, 2018 IST | Desk Team

NULL

एग्रो मेला किसानों के लिए ज्ञानवर्धक
Advertisement

पटना : कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार ने कहा कि गांधी मैदान, पटना में कृषि विभाग, बिहार द्वारा सी.आई.आई.के सहयोग से आयोजित एग्रो बिहार, 2018 राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण प्रदर्शनी का आज तीसरा दिन है। इन तीन दिनों में राज्य के किसान भाई-बहन बड़ी मात्रा में पूरे जिज्ञासा एवं उत्साह के साथ इस प्रदर्शनी में भाग लिए। कल इस मेला का आखिरी दिन है, इसलिए राज्य के किसान भाईयों एवं बहनों से अपील है कि इस प्रदर्शनी में आकर इसका लाभ उठायें।

कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, कृषि निदेशक, हिमांशु कुमार राय एवं निदेशक उद्यान अरविन्दर सिंह द्वारा विभागीय पदाधिकारियों के साथ एग्रो बिहार मेला में लगे विभिन्न स्टॉल का भ्रमण किया गया। प्रधान सचिव ने मेला में किसानों को ज्ञानवर्धन करने हेतु आयोजित किये जा रहे किसान पाठशाला में भी भाग लिये एवं किसान भाई-बहनों की समस्याएं सुनी तथा उन्हें सम्बोधित भी किया।

आज इस मेला में पटना, अररिया, कैमूर, पू. चम्पारण, सीतामढ़ी, मुंगेर, शेखपुरा, दरभंगा, कटिहार एवं अरवल जिले के किसानों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी-सह-मेला में तीन दिनों में राज्य के किसानों के बीच 64 कम्बाईन हार्वेस्टर, 80 रीपर-कम-बाईन्डर, 21 पावर टीलर, 339 रोटावेटर, 8 लैंड लेजर लेवलर, 233 थ्रेसर, 83 स्ट्रा/सेल्फ रीपर, 212 चैफकटर, 9 मिनी रबर राईस मिल, 50 कल्टीवेटर, 239 पम्पसेट, 41 डीस्कहैरो, 185 पावर स्प्रेयर, 12 जीरोटिलेज, 20 पावर बिडर आदि कृषि यंत्रों के क्रय पर 8,25,85,800 रूपये अनुदान के रूप में वितरित किये गये, जिसमें आज 1,77,06,300 रुपये अनुदान दिये गये।

डीएभी, आरपीएस मोड़, पटना के लगभग 50 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का दल रवीन्द्र कुमार वर्मा संयुक्त निदेशक, कृषि अभियंत्रण एवं आलोक कुमार,उप निदेशक कृषि अभियंत्रण के नेतृत्व में एग्रो बिहार, 2018 राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला-सह-प्रदर्शनी का भ्रमण किया। इतने सारे कृषि यंत्र एक साथ देखकर वे लोग बहुत उत्साहित थे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×